[ad_1]

इंदौर NMT News Agency
जैन सोशल ग्रुप इंदौर मेन द्वारा महावीर जयंती का पर्व इस बार मानव सेवा के अद्भुत संकल्प के साथ मनाया गया। ग्रुप अध्यक्ष डॉ. शंकर ज्योति गर्ग एवं सचिव अनीता उदय सोनगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरा कुंड मार्ग पर आयोजित महावीर जयंती के पावन अवसर पर श्वेतांबर एवं दिगंबर समाज के जुलूसों का भव्य स्वागत किया गया।
देहदान, नेत्रदान, त्वचा दान का लिया संकल्प
इस अवसर पर ग्रुप ने समाजसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम उठाया और जुलूस में भाग लेने वाले लोगों सहित ग्रुप सदस्यों से ब्लड डोनेशन, नेत्रदान, त्वचा दान और देह दान के संकल्प पत्र भरवाए। सभी ने इस कार्य की सराहना करते हुए जैन सोशल ग्रुप इंदौर मेन की इस अनूठी पहल की प्रशंसा की।
300 लोगों ने भरे देहदान संकल्प पत्र
डॉ. गर्ग ने बताया कि आज कुल 300 लोगों ने देहदान के संकल्प पत्र भरे। ग्रुप का लक्ष्य है कि इस वर्ष कम से कम 1000 संकल्प पत्र भरवाए जाएं, और इसके लिए यह अभियान पूरे वर्ष भर लगातार जारी रहेगा। यह कदम महावीर स्वामी के अहिंसा और करुणा के संदेश को आत्मसात करते हुए उठाया गया है।
समाज सेवा में सदस्यों की सक्रिय भागीदारी
ग्रुप सचिव अनीता उदय सोनगरा ने बताया कि इस पुनीत कार्य में सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भी ग्रुप की इस पहल को सराहा और भविष्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
पिछले वर्ष लिया था “पानी बचाओ” का संकल्प
डॉ. गर्ग ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष महावीर जयंती पर ग्रुप ने “पानी बचाओ” अभियान की शुरुआत की थी, जो अब भी सतत जारी है। इसी प्रकार हर वर्ष कोई न कोई जनहितकारी संकल्प लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना ही जैन सोशल ग्रुप इंदौर मेन का उद्देश्य है।
महावीर संदेश – विनोद गोयल,
[ad_2]
Source link