[ad_1]

भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब, रजत रथ में विराजित भगवान को मिला भव्य स्वागत
इंदौर, 11 अप्रैल (एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी)।
भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव गुरुवार को शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिगंबर और श्वेतांबर दोनों जैन समाजों के मंदिरों में प्रातःकाल से ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रभात फेरियां, पूजन, प्रभावना वितरण और जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।
सुबह से ही बड़ी संख्या में श्वेतांबर जैन समाजजन राजवाड़ा पहुंचने लगे थे, जहाँ से भव्य रजत रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा के पूर्व शिवविलास पैलेस में श्री नाकोड़ा जैन कॉन्फ्रेंस के अक्षय जैन, सौरभ कोठारी, मनीष कोठारी और महिप कोठारी ने नवकारसी कराई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया।
संतों के मंत्रोच्चार से हुई शुरुआत, नेताओं ने दिखाई हरी झंडी
राजवाड़ा से प्रारंभ इस रथयात्रा को जैन संतों ने मंगल मंत्रों के साथ शुभारंभ कराया। वहीं सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्य मित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत, तथा कई समाजसेवियों व गणमान्यजनों ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
रथयात्रा में भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर आधारित तीन भव्य झांकियां शामिल रहीं, जिनमें ‘जल बचाओ’ जैसे समसामयिक संदेश भी प्रदर्शित किए गए। साथ ही, पंजाब और कर्नाटक की लोकनृत्य मंडलियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से यात्रा को जीवंत कर दिया।
उत्साह से सराबोर रहा पूरा शहर
जैन समाज के विभिन्न क्षेत्रों से समाजजन अपने-अपने बैनरों के साथ समूहों में पहुंचे। रजत रथ को युवाओं द्वारा खींचा गया, वहीं महिलाओं का एक विशेष समूह भगवान को टोकरी में विराजित कर जन्म प्रसंग का प्रतीकात्मक रूप प्रस्तुत कर रहा था। जगह-जगह स्वागत मंच लगे थे जहाँ पुष्पवर्षा और प्रभावना वितरण किया गया।
समाजजनों के हाथों में ‘जियो और जीने दो’ जैसे संदेशों की तख्तियां थीं, जो भगवान महावीर के अहिंसा और करुणा के सिद्धांतों को दर्शा रही थीं।
बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन, युवाओं ने निभाई अहम भूमिका
नन्हे बच्चों ने रथ के आसपास सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं। युवा वर्ग ने पूरे आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाई और व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संभाला।






धर्मसभा और स्वामीवात्सल्य से हुआ समापन
यह रथयात्रा राजवाड़ा से प्रारंभ होकर खजूरी बाजार, गोराकुंड, मल्हारगंज, टोरी कॉर्नर, बड़ा गणपति, सीताराम पार्क, महावीर बाग होते हुए दयालबाग पहुंची, जहाँ इसका समापन एक भव्य धर्मसभा में हुआ। धर्मसभा के उपरांत स्वामीवात्सल्य (सामूहिक भोजन) का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों समाजजनों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन श्वेतांबर जैन महासंघ न्यास द्वारा किया गया, जिसमें महासंघ अध्यक्ष विजय मेहता, पूर्व अध्यक्ष कैलाश नाहर, समाजसेवी प्रकाश भटेवरा, विजय ललवानी, मनीष सुराणा, विमल नाहर, जिनेश्वर जैन, प्रितेश जैन (ओसतवाल), संजय बागरेचा, नरेन्द्र भटेवरा, सुधीर सेठिया, संतोष मामा, अमित नाहटा, रुचिल जैन, अभिषेक बड़जात्या, शैलेन्द्र श्रीमाल, दीपक दुग्गड़, विजय जैन (गोटावाला) सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
महावीर सन्देश – प्रदीप जैन
[ad_2]