श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल के तत्वावधान में भव्य महाहवन-महापूजन का आयोजन

[ad_1]

ट्रस्टियों का भैरव जी की तस्वीर भेंट कर हुआ बहुमान, भक्तों ने “आओ भैरू पधारो” पर किया भावपूर्ण नृत्य

पेटलावद, 13 अप्रैल (एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी)।
श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव तीर्थ, मेवानगर पेटलावद के तत्वावधान में आयोजित महाहवन एवं महापूजन का आयोजन अत्यंत भव्य और भक्तिभाव से परिपूर्ण रहा। यह पावन अवसर गादीपति श्री सुमित जी पिपाड़ा के निवास स्थान से प्रारंभ हुआ, जहाँ प्रातः श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव की महा आरती की गई। इसके पश्चात भैरव देव को छप्पन भोग अर्पित किए गए। फिर रथ में भगवान पार्श्वनाथ एवं नाकोड़ा भैरव की प्रतिमा को विराजमान कर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो बैंड-बाजों के साथ खुशबू गार्डन पेटलावद पहुंची।

खुशबू गार्डन में हुआ महाहवन व महापूजन
वहाँ आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधिकारक द्वारा विधि-विधान से लाभार्थी परिवारों को महाहवन एवं महापूजन करवाया गया। पूजन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को 9 इंच की श्री नाकोड़ा भैरव प्रतिमा भेंट की गई। सभी भक्तों ने पूर्ण श्रद्धा व उल्लास से पूजन में भाग लिया। कुल मिलाकर 101 महापूजन तथा एक विशेष महाहवन सम्पन्न हुआ।

ट्रस्टियों का हुआ भव्य बहुमान
इस अवसर पर श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव तीर्थ मेवानगर पेटलावद ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील झालोका समेत प्रमुख ट्रस्टियों जैसे संजय खरोदा, राजेश कांठेड़, विजय तातेड़, सुरेशचंद्र जैन, संजय डग, जयेश मोदी, सुनील भांगू, पदम मेहता, निखिल भंडारी, सुनील फ़रबदा, मनीष कुमट (झकनावदा), पवन नाहर, कीर्तिश जैन, सुरेश भंडारी, अभय पीपाड़ा, अमित पीपाड़ा, विकास काकरिया, सौरभ खेमेसरा आदि का श्री नाकोड़ा भैरव की तस्वीर भेंट कर बहुमान किया गया।

नवीन सेवक समिति की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान पेटलावद श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव तीर्थ कार्यकारिणी सेवक समिति, मेवानगर पेटलावद की भी घोषणा की गई। जिसमें अनिरुद्ध अग्रवाल को अध्यक्ष, मनोज औरा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही पवन विश्वकर्मा, निलेश भंडारी, दीपेश जैन, अभिषेक गुगलिया, हर्ष पटवा, पीयूष पटवा, अर्पित बोकड़िया, अमर जैन, अमित पिपाड़ा, हेमंत भंडारी, प्रतीक पीपाड़ा को भी विभिन्न महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

“आओ भैरू पधारो भैरू” भक्ति संध्या में झूमे श्रद्धालु
रात्रि में आयोजित भक्ति संध्या “एक शाम श्री पार्श्व भैरव के नाम” भक्तों के लिए अविस्मरणीय रही। बेंगलुरु के सुप्रसिद्ध संगीतकार विपिन पोरवाल ने अपने भजनों “आओ भैरू पधारो भैरू” से समां बांध दिया। वहीं वडोदरा के कलाकार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विकलांग कलाकार कमलेश पटेल ने अपनी कला से उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर उनके प्रेरणादायक प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा।

इस मौके पर राजगढ़, झाबुआ, झकनावदा, बमनिया, सारंगी, थांदला, रायपुरिया, मनावर, मेघनगर, आवर, नलखेड़ा, पारा, बामनिया, करवड़, इंदौर सहित कई स्थानों से हजारों भैरव भक्तों ने उपस्थित होकर इस पावन आयोजन का लाभ लिया।

– महावीर संदेश, मनीष कुमट (एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी)

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *