मेधावी श्रुति जैन ने एम.बी.बी.एस. की डिग्री प्राप्त कर बढ़ाया परिवार और समाज का गौरव

[ad_1]

डॉ. श्रुति जैन की सफलता पर परिजनों, समाजजनों और विभिन्न संस्थाओं ने दी बधाई

अंबाह/मुरैना, 13 अप्रैल (एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी)।
नगर के जैन समाज की प्रतिभाशाली एवं मेधावी बालिका श्रुति जैन ने एम.बी.बी.एस. की डिग्री प्राप्त कर क्षेत्र और समाज का नाम गौरवान्वित किया है। वह अब डॉ. श्रुति जैन के नाम से जानी जाएंगी।

डॉ. श्रुति जैन, अखिल भारतीय दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास के ट्रस्टी एवं वरिष्ठ समाजसेवी विमल जैन ‘राजू’ की सुपुत्री हैं तथा नगर के वयोवृद्ध समाजसेवी सुमति चंद जैन की नतिनी हैं। उन्होंने आर.डी. गार्गी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन से एम.बी.बी.एस. की डिग्री पूर्ण की है।

अपनी सफलता के संबंध में डॉ. श्रुति जैन ने कहा कि –

“इस उपलब्धि का श्रेय मैं अपने माता-पिता, परिजनों एवं शिक्षकों को देती हूं। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम, निरंतरता और लगन आवश्यक होती है। यदि संकल्प दृढ़ हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती।”

डॉ. श्रुति जैन की सफलता से न केवल उनका परिवार गौरवांवित हुआ है, बल्कि पूरे समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल व्याप्त है। शुभचिंतक, इष्टमित्र और समाज के गणमान्यजन उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।

बधाई देने वालों में शामिल हैं: सेवा न्यास परिवार से प्रदीप जैन (पी.एन.सी.) आगरा, सीए कमलेश जैन (गुरुग्राम), सीए अजय जैन (कोटा),
सन्मति फाउंडेशन से महेंद्र जैन (मधुवन), अनिल जैन,
एपीपीएस परिवार से अजय जैन (शिवपुरी), रवींद्र जैन (जमूसर, भोपाल), रूपेश जैन (दिल्ली), अनिल जैन (मकराना),
श्यादवाद युवा क्लब, जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली, वात्सल्य समूह (शिवपुरी),
जैन मित्र मंडल (मुरैना), शांतिनाथ सेवा संघ,
जिनेश जैन (अंबाह), मोहित जैन ‘चीकू’ सहित अनेक संस्थाओं और समाजसेवियों ने डॉ. श्रुति जैन के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।

– महावीर संदेश: मनोज जैन ‘नायक’

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *