[ad_1]

भजन गायिका प्रियंका जैन सुराणा की भक्तिमय प्रस्तुति से भावविभोर हुआ जनसमूह, निलेशकुमार सुराणा ‘हिंदू शेर’ का हुआ सम्मान
जावरा, 13 अप्रैल (एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी)।
भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर सकल श्वेतांबर जैन समाज भगवान महावीर जन्मकल्याणक समिति, उज्जैन के तत्वावधान में विराट भक्ति संध्या एवं हाऊजी का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन कालिदास मोंटेसरी स्कूल, बम्बाखाना उज्जैन में किया गया।
कार्यक्रम की शुभ शुरुआत जावरा की प्रसिद्ध भजन गायिका प्रियंका जैन सुराणा द्वारा णमोकार मंत्र की संगीतमय प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात उन्होंने भक्ति से परिपूर्ण गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत की, जिसने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु श्रावक-श्राविकाएं भक्ति में झूमते और तालियां बजाते नजर आए। पूरा वातावरण भक्ति रस और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया।
विशिष्ट अतिथियों का बहुमान
इस अवसर पर जैन राष्ट्रीय एकता संगठन (JRES) मध्यप्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक समाजसेवी श्री निलेशकुमार सुराणा ‘हिंदू शेर’ और भजन गायिका श्रीमती प्रियंका जैन सुराणा का विशेष बहुमान किया गया। सम्मान समारोह का संयोजन समाजसेवी डॉ. संजीव जैन, समाजसेविका श्रीमती प्रफुल्ल गादिया, सह-संयोजक नगर निगम पार्षद श्री रजत मेहता, समाजसेवी श्री दर्शन जैन, श्री राजेश पटनी, श्री अश्विन मेहता, श्री वरुण श्रीमाल, श्री मनोज सुराणा, श्री सुशील जैन, एवं समाजसेविकाएं श्रीमती श्वेता भंडारी, श्रीमती सरिता रत्नबोहरा, श्रीमती अंजू सुराणा, श्रीमती किरण नाहटा, श्रीमती सीमा दुग्गड़, श्रीमती संगीता गादिया, श्रीमती आशा पालरेचा तथा श्रीमती निर्मला काठेड़ द्वारा किया गया।
भविष्य की योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान श्री निलेशकुमार सुराणा जी ने JRES संगठन की आगामी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार यह संगठन सकल जैन समाज के सहयोग से मध्यप्रदेश में एक नया इतिहास रचने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने आयोजन समिति और सभी कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया।
गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में समाजसेवी श्री अश्विन चोपड़ा, श्री संतोष सालेचा, श्री राजेंद्र जैन, JRES के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रशांत जैन (उज्जैन) सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
– महावीर संदेश: राजकुमार हरण
[ad_2]
Source link