मोदीजी की नसिया पर भव्य जैनेश्वरी मुनि दीक्षा महोत्सव संपन्न

[ad_1]

मुनि विपिन सागरजी बने नवदीक्षित, 35 मुनिराजों और आर्यिकाओं का रहा पावन सान्निध्य

इंदौर, 13 अप्रैल (एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी)।
इंदौर स्थित मोदीजी की नसिया बड़ा गणपति परिसर में भव्य जैनेश्वरी मुनि दीक्षा महोत्सव का दिव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन ‘दद्दू’ ने जानकारी दी कि आचार्य विशद सागर, आचार्य विनम्र सागर, आचार्य विप्रणत सागर, उपाध्याय विशुरत सागर तथा श्रुतसंवेगी मुनि आदित्य सागरजी सहित 35 मुनिराजों का दिव्य सान्निध्य प्राप्त हुआ।

ऐलक श्री विपिन सागरजी ने ली मुनि दीक्षा

इस आयोजन में ऐलक श्री विपिन सागरजी ने मुनि दीक्षा धारण कर मुनि विपिन सागरजी नाम प्राप्त किया। यह दीक्षा कार्यक्रम समस्त धर्मप्रेमियों के लिए भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक रहा।

आर्यिका विभाश्री माताजी सहित 35 आर्यिकाओं की उपस्थिति

मुनि दीक्षा महोत्सव में आर्यिका विभाश्री माताजी सहित 35 आर्यिका माताओं का भी विशेष सान्निध्य रहा, जिन्होंने अपने उदात्त आचरण और आध्यात्मिक उपस्थिति से इस अवसर को और भी पावन बना दिया।

धार्मिक विधानों का संचालन

इस संपूर्ण धार्मिक आयोजन की क्रियाएं बाल ब्रह्मचारी पीयूष भैया एवं नगर गौरव पंडित अर्पित जैन वाणी द्वारा विधिवत सम्पन्न करवाई गईं।
मुनि आदित्य सागरजी ने दीक्षा समारोह का सफल संचालन किया।

ट्रस्ट एवं समाजजनों की सहभागिता

इस भव्य आयोजन में नसियां ट्रस्ट के योगेंद्र काला, नीरज मोदी, कमल काला, पारस पंड्या, मनोज काला, सुरेन्द्र मोदी, हेमंत सेठी, जयदीप जैन, सुनील गोधा, प्रिंसिपल टोंग्या सहित समाज के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कमल काला ने आयोजन में सहभागिता करने वाले समस्त अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

महावीर संदेश – राजेश जैन ‘दद्दू’

 

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *