[ad_1]

नगर में निकली भव्य वरघोड़ा शोभायात्रा, भक्तिमय वातावरण में गूंजे जयकारे
कुक्षी, 13 अप्रैल (एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी)।
नगर में गुरुवार को 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। प्रातःकाल से ही श्रद्धालु महात्मा गांधी मार्ग स्थित महावीर स्वामी मंदिर में पक्षाल एवं पूजन हेतु पधारे। मंदिर को फूलों एवं विद्युत साज-सज्जा से आकर्षक रूप से सजाया गया था।
मधुकर विहार सेवा समिति के सदस्यों द्वारा प्रातः कुक्षी स्थित लक्ष्मी गोशाला में गो-ग्रास अर्पित कर आयोजन की शुरुआत की गई।
भगवान महावीर का वरघोड़ा निकला नगर भ्रमण पर
पुज्य प्रभु महावीर स्वामी की प्रतिमा का वरघोड़ा बड़े मंदिर से समाजजनों के साथ धार्मिक उल्लास के साथ निकाला गया। यह आयोजन कांजीशा गुलाबचंद जी की स्मृति में विगत 50 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। मार्ग में समाजजन अपने घरों के सामने गंहुली सजाकर प्रतिमा की अक्षतों से वंदना करते नजर आए।
शोभायात्रा महात्मा गांधी मार्ग से प्रारंभ होकर
सुतार मोहल्ला, सोनी मोहल्ला, धान मंडी, मंगलवारिया, पाटीदार मोहल्ला, दाताहरी चौक, कचहरी चौक होते हुए पुनः मुख्य बाजार स्थित बड़े उपाश्रय पहुंचकर संपन्न हुई। संपूर्ण यात्रा ढोल-नगाड़ों, ध्वज-पताकाओं, और भक्ति गीतों से ओतप्रोत रही।
गुणानुवाद एवं पूजन अनुष्ठान
जैन श्री संघ अध्यक्ष श्री मनोहरलाल जी पुराणिक ने गुणानुवाद सभा में कहा कि –
“भगवान महावीर के जीवन सिद्धांत जैसे अहिंसा, अपरिग्रह एवं अस्तेय, वर्तमान युग के लिए अत्यंत प्रेरणादायी हैं। आज की परिस्थितियों में इन सिद्धांतों का पालन आवश्यक हो गया है।”
मीडिया प्रभारी स्वस्तिक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि तालनपुर तीर्थ ट्रस्ट मंडल द्वारा कुक्षी गोशाला में दान राशि प्रदान की गई।
प्रभावना का लाभ श्री संघवी रमणलाल आनंदीलाल जैन परिवार द्वारा लिया गया। साथ ही नगर के समस्त वर्गों को जन्मकल्याणक की शुभकामनाएं भी दी गईं।
दिनभर चले धार्मिक आयोजन
- सुबह एवं शाम को साधार्मिक वात्सल्य का आयोजन किया गया,
- स्नात्र पूजन एवं पंचकल्याणक पूजन का भी वाचन किया गया,
- रात्रि में बड़े मंदिर से ढोल-बाजों के साथ भव्य आरती का आयोजन हुआ।
इन सभी आयोजनों में श्री संघ, नवयुवक मंडल, महिला परिषद, बहु परिषद, तरुण परिषद, बालिका परिषद, मधुकर विहार सेवा समिति, एवं विजयंत ग्रुप ने पूर्ण रूप से सक्रिय सहभागिता निभाई।
स्वस्तिक जैन
[ad_2]
Source link