एक वर्ष में दूसरी बार हुई चोरी, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
झाबुआ, 13 अप्रैल (एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी)।
झाबुआ जिले की छोटी पिटोल स्थित लीला शांति जयंत विहार धाम में एक बार फिर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गंभीर घटना को अंजाम दिया गया है। इस मंदिर का निर्माण लीलाबाई शांतिलाल भंडारी परिवार द्वारा समग्र जैन समाज के साधु-संतों के विहार हेतु करवाया गया था, जिसमें वर्ष 2022 में श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ भगवान की मूलनायक प्रतिमा के साथ एक छोटा मंदिर भी स्थापित किया गया था।
गुरुवार तड़के लगभग 4 बजे, करीब 5-6 अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे तोड़कर भीतर प्रवेश किया और
- भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ की भव्य प्रतिमा,
- पीतल निर्मित दो अन्य प्रतिमाएं,
- आरती के थाल,
- भगवान के आभूषण,
- तथा दो भंडार पेटियों में रखी सम्पूर्ण राशि चोरी कर ले गए।
चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसकी रिकॉर्डिंग पुलिस प्रशासन को सौंप दी गई है। साथ ही आवेदन पत्र भी थाने में जमा किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है।
एक वर्ष में दूसरी बार चोरी
गौरतलब है कि यह मंदिर पहले भी चोरी की घटना का शिकार हो चुका है। ठीक एक वर्ष पूर्व भी इसी मंदिर में भंडार राशि की चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस तब भी चोरों तक नहीं पहुंच पाई। इस बार पुनः उसी तरह की चोरी, वैसी ही योजना और तरीके से की गई है, जिससे यह संदेह गहराता है कि कहीं पूर्व के चोरों ने ही दोबारा इस वारदात को अंजाम तो नहीं दिया? यह एक गंभीर जांच का विषय बन चुका है।
समाज में आक्रोश और प्रशासन से सवाल
मूलनायक प्रतिमा की चोरी से संपूर्ण जैन समाज गहराई से आहत है। भक्ति और आस्था का केंद्र रही यह प्रतिमा केवल धार्मिक ही नहीं, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व भी रखती है। समाजजनों का कहना है कि पूर्व में हुई चोरी में कोई कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हुए, और अब वे पुनः चोरी करने में सफल हो गए।
भंडारी परिवार और समग्र जैन समाज की ओर से प्रशासन से मांग की गई है कि इस चोरी की गंभीरता को समझते हुए,
- तुरंत विशेष टीम गठित की जाए,
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित जांच हो,
- और भगवान की भव्य प्रतिमा को जल्द से जल्द बरामद कर,
- दोषियों को कठोर सजा दी जाए।
अब यह देखना शेष है कि क्या पुलिस कप्तान इस बार पिटोल पुलिस को कठोर और गंभीर निर्देश देकर परिणाम दिलाएंगे, या फिर यह मामला भी पिछली बार की तरह केवल जांच फाइलों तक सिमट कर रह जाएगा।
– महावीर संदेश: रिंकू रुनवाल