आज की युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना हम सबकी जिम्मेदारी: महासती डॉ. कुमुदलता

[ad_1]

जैन दर्शन विश्व के महान दर्शनों में से एक: केबिनेट मंत्री श्री कश्यप

रतलाम, 15 अप्रैल (एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी) – रत्नपुरी की धरा पर आयोजित महामंगलकारी अनुष्ठान के अवसर पर जैन दिवाकर स्मारक पर महासती डॉ. कुमुदलता जी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें बच्चों को धर्म से जोड़ते हुए संस्कार शिविरों में भेजना होगा। इसका प्रारंभ हमें अपने घर और समाज से करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम रोज प्रवचन और भाषण सुनते हैं, लेकिन उन्हें आत्मसात नहीं करते। इसलिए हमें सप्ताह में एक बार अनुष्ठान करना चाहिए, ताकि हम अपने जीवन का कल्याण कर सकें।

इस अवसर पर पूज्य महासती महाप्रज्ञा जी, साध्वी पदमकीर्ति जी और साध्वी राजकीर्ति जी ने महामंत्रों की आराधना कराई और अपनी सुमधुर वाणी एवं भजनों से सभा को भाव-विभोर किया। उन्होंने गुरु के प्रति आस्था बनाए रखने की सलाह दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री श्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि जैन दर्शन विश्व के महान दर्शनों में से एक है, जिसे आज केवल देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में स्वीकार किया जा रहा है। उन्होंने भगवान महावीर के सिद्धांतों का पालन करते हुए मानवता और प्राणी मात्र के कल्याण की बात की।

समाज रत्न महेन्द्र बोथरा ने कहा कि रतलाम का अहोभाग्य है कि उन्हें पूज्य महासतिया जी के सानिध्य में महामंगलकारी अनुष्ठान का आयोजन करने का अवसर मिला। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम की सफलता पूरी समाज की सामूहिक मेहनत का परिणाम है और समाज के सभी मंडलों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ नीमचौक की ओर से केबिनेट मंत्री श्री कश्यप का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जावरा से अभय सुराणा, निम्बाहेड़ा से कमलेश ढेलावत और नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आशीष कटारिया ने भी अपने विचार रखे।

महासती जी ने इस मौके पर निम्बाहेड़ा श्री संघ को अक्षय तृतीया के पारणा का लाभ दिया। कार्यक्रम के लाभार्थी परिवारों में शांताकुमारी इन्दरमल जैन परिवार, कमलादेवी बसंतिलाल पटवा परिवार, सिरेकुवार बापूलाल जी बोथरा परिवार और मगनबाई मोतीलाल डागी परिवार शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन गुणवंत मालवी ने किया और आभार संघ रत्न इन्दरमल जैन वकील साहब ने माना। उक्त जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना ने दी।
महावीर सन्देश – प्रफुल जैन

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *