आज मनाई जाएगी मालव केसरी श्री सोभाग्यमल जी म.सा. की 115वीं दीक्षा जयंती

[ad_1]

📍 बामनिया | 🗓 16 अप्रैल 2025 एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी

युग प्रधान, शासन प्रभावक, श्रमण संघ के मूर्धन्य सूत्रधार, महाराष्ट्र विभूषण, भक्तवत्सल
पूज्य गुरुदेव मालव केसरी 1008 श्री सोभाग्यमल जी म.सा. की 115वीं दीक्षा जयंती
बुधवार को तप व त्यागमय वातावरण में श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी।


🛕 रतलाम स्थित श्री सौभाग्य तीर्थ में विशेष आयोजन

वरिष्ठ श्रावक भंवरलाल बाफना ने जानकारी देते हुए बताया कि
रतलाम के सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य तीर्थ पर
मालव भूषण प.रत्न श्री महेंद्र मुनि जी म.सा. एवं
मधुर व्याख्यानी उप प्रवर्तक श्री प्रमोद मुनि जी म.सा. के
पावन सान्निध्य में कार्यक्रम संपन्न होंगे।

सुबह के सत्र में होगा:

  • जप अनुष्ठान
  • श्री सौभाग्य चालीसा का सामूहिक पाठ
    इसके पश्चात गुणानुवाद सभा का आयोजन किया जाएगा।

🌸 गुरुभक्तों में दिख रहा उत्साह, विभिन्न शहरों से श्रद्धालु करेंगे दर्शन

गुरुदेव श्री सोभाग्यमल जी म.सा. की दीक्षा जयंती पर
रतलाम सहित प्रदेश एवं देशभर के श्रद्धालु
श्री सौभाग्य तीर्थ पहुँचकर गुरुदेव के चरणों में
श्रद्धा, भक्ति एवं कृतज्ञता अर्पित करेंगे।

गुरुभक्तों में इस आयोजन को लेकर अपार उत्साह देखा जा रहा है।
यह आयोजन न केवल गुरुदेव की तपस्या और साधना का स्मरण कराएगा,
बल्कि उनके द्वारा दिखाए गए धर्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देगा।


❝ गुरुदेव की दीक्षा जयंती, साधना और सेवा का प्रतीक है ❞

– भंवरलाल बाफना, वरिष्ठ श्रावक

आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी तप, त्याग और धर्म की राह को अपनाकर
गुरुदेव के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें।

📝 रिपोर्ट: मयंक बाफना | महावीर सन्देश |

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *