राजगढ़ में चातुर्मास आयोजन हेतु हुई विशेष बैठक, समाजजन जुटे एकजुटता के साथ

[ad_1]

📍 राजगढ़ | 🗓 16 अप्रैल 2025  एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी

राजगढ़ नगर में आगामी चातुर्मास आयोजन को लेकर राजेंद्र भवन में सकल श्री संघ द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता श्री मणिलाल जी खजांची, अध्यक्ष – राजगढ़ सकल श्री संघ ने की।


🕉 सिंगरौली हमले में घायल मुनिराजों के लिए नवकार जाप

बैठक की शुरुआत सिंगरौली में जैन साधुओं पर हुए हमले की निंदा करते हुए की गई।
सभी उपस्थित समाजजनों ने घायल साधु महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए
सामूहिक नवकार मंत्र का जाप किया।


📜 श्री पुष्पेंद्र विजय जी म.सा. आदि ठाना का चातुर्मास प्रस्तावित

बैठक में राजगढ़ नगर में चातुर्मास कराने हेतु प्रस्ताव रखा गया,
जिसमें श्री पुष्पेंद्र विजय जी म.सा. आदि ठाना का चातुर्मास करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इस हेतु 17 अप्रैल को शाम 4:00 बजे मोहनखेड़ा जाकर चातुर्मास विनती करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही, साध्वीजी म.सा. से भी चातुर्मास की विनती की जाएगी।


🧠 सामाजिक समरसता और सुझावों का आदान-प्रदान

बैठक में समाज के कई गणमान्य जनों ने समाजहित के विषय में अपने-अपने विचार और सुझाव साझा किए।
श्री अशोक जी भंडारी ने समाज को एकजुट रखने की बात करते हुए कहा—

“राजगढ़ नगर में होने वाले चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाने हेतु
युवाओं को आगे लाकर, तन-मन-धन से सहयोग देना सभी का कर्तव्य है।”

उन्होंने यह भी कहा कि—

“चाहे किसी भी संत का चातुर्मास हो, समाजजन एक जाजम पर संगठित रहें।”


👏 इतिहास में पहली बार इतनी विशाल उपस्थिति

राजगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी धार्मिक बैठक में इतनी बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।
इसमें वरिष्ठजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा वर्ग भी सम्मिलित हुआ।
इस भव्य उपस्थिति ने नगर में सकारात्मक चर्चा का विषय बना दिया।


❝ समाज की एकता और साधु-संतों की कृपा से चातुर्मास को मिलेगा ऐतिहासिक स्वरूप ❞

– राजगढ़ सकल श्री संघ

आइए, मिलकर चातुर्मास को सफल बनाएं और धर्म के इस पावन अवसर को सामाजिक एकता और सेवा का माध्यम बनाएं।

📝 रिपोर्ट: धर्मेंद्र भंडारी | महावीर सन्देश |

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *