शाकाहार, अहिंसा एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु मैराथन का आयोजन 20 अप्रैल को

[ad_1]

📍 इंदौर | 🗓 16 अप्रैल 2025एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी

अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि.) द्वारा रविवार, 20 अप्रैल 2025 को प्रातः 6 बजे इंदौर के नेहरू स्टेडियम (रेसीडेंसी के सामने) से “अहिंसा, शाकाहार एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागृति मैराथन” का भव्य आयोजन किया जाएगा।


🟢 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया पोस्टर का अनावरण

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान इस मैराथन के पोस्टर का अनावरण किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रकाश भटेवरा, नरेंद्र संचेती, दीपक जैन टीनू, नरेंद्र भंडारी, माइक्रो मिट्टी के फाउंडर मनोज धनोतिया, तथा गीतांजलि उपस्थित रहे।


🌱 समाज और राष्ट्रहित में फेडरेशन की भूमिका

मार्गदर्शक श्री नरेंद्र संचेती ने बताया कि फेडरेशन न केवल सामाजिक दायित्व निभा रही है, बल्कि नगर, प्रदेश और राष्ट्र हित के अनेक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
माइक्रो मिट्टी के सहयोग से इस मैराथन को विशेष विराट स्वरूप प्रदान किया गया है।

मनोज धनोतिया (फाउंडर, माइक्रो मिट्टी) ने कहा—

“हम रियल एस्टेट क्षेत्र में कार्यरत हैं, लेकिन शहर की भलाई के लिए हमने स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम स्वस्थ भारत की दिशा में यह सहयोग दे रहे हैं।”


🏃‍♂️ मैराथन की विशेषताएं

संयोजक सी.ए. नरेंद्र भंडारी, रितेश कटकानी, भरत शाह, अखिल चौधरी, रुचिल डोसी ने जानकारी दी कि यह मैराथन 2 किमी, 3.5 किमी और 5 किमी की दूरी की होगी, जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक भाग ले सकते हैं।

स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन श्री पंकज जैन ने बताया कि

“मैराथन में भाग लेने के लिए पंजीयन शुल्क मात्र ₹100 रखा गया है।”

फेडरेशन के महासचिव वीरेंद्र नाहर, किरण सिरोलिया, अरिहंत जैन और गीतांजलि (माइक्रो मिट्टी) ने बताया कि

“हर प्रतिभागी को मेडल, टी-शर्ट और स्वल्पाहार प्रदान किया जाएगा।”


🙏 जनता से भागीदारी की अपील

फेडरेशन के संरक्षक डॉ. नरेंद्र धाकड़, जय सिंह जैन, दिलीप सी. जैन, दिलीप सिसोदिया, राजेंद्र सुराणा,
तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, प्रकाश भटेवरा, पियूष जैन, राजेंद्र जैन और संजय नाहर ने
सभी नागरिकों से इस जनजागृति मैराथन में भाग लेने की अपील की है।


🌍 “एक कदम शाकाहार, अहिंसा और पर्यावरण के लिए — आइए मिलकर स्वस्थ और स्वच्छ समाज की ओर बढ़ें।”

📝 रिपोर्ट: प्रदीप जैन |

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *