सुस्वाणी माता के जन्मोत्सव पर लगेगा 56 भोग, भक्ति संध्या और स्वामी वात्सल्य का आयोजन

[ad_1]

 

इंदौर, 18 अप्रैल 2025 (एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी):
संपूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ इस वर्ष भी मातारानी सुस्वाणी माता का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी सुराना परिवार द्वारा 19 और 20 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है।

करीब 24 वर्ष पूर्व इस आयोजन की परंपरा चीफ जस्टिस श्री संपतलाल सुराना, श्री अशोक सुराना, स्व. पुष्पमल सुराना, तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ज्ञानचंद सुराना के मार्गदर्शन में शुरू हुई थी। तब से अब तक यह आयोजन निरंतर श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जा रहा है।

परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री सुनील सुराना (गांधी) ने बताया कि इस वर्ष भी आम्रकुंज कॉलोनी, सुखदेव नगर स्थित परिसर में 19 अप्रैल को मां सुस्वाणी की भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या का संगीतमय संचालन भक्ति गायक महेन्द्र ठाकुर एवं उनकी मंडली द्वारा किया जाएगा।

विशेष बात यह है कि इस अवसर पर मां सुस्वाणी को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे, जो मां के प्रति गहरी श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक हैं।

इसके अगले दिन 20 अप्रैल को स्वामी वात्सल्य एवं प्रसादी का आयोजन रखा गया है, जिसमें प्रदेशभर से सुराना और दुग्गड़ परिवारों के सदस्य शामिल होकर इस धार्मिक आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।

महावीर संदेश – दीपक दुग्गड़

 



[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *