[ad_1]

डॉ. मंजू जैन की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित होगा महोत्सव
मुंबई, 18 अप्रैल 2025 (एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी):
आध्यात्मिक ऊर्जा, सकारात्मक विचारों और चमत्कारी समाधान से भरपूर भक्तामर स्तोत्र हीलिंग का एक भव्य आयोजन मुंबई में किया जा रहा है। यह आयोजन 20 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे मरीन लाइंस स्थित पाटकर हॉल में सम्पन्न होगा।
इस अद्वितीय आयोजन का उद्देश्य परम पूज्य आचार्य श्री मानतुंग सूरीश्वरजी म.सा. द्वारा रचित भक्तामर स्तोत्र की चमत्कारी शक्ति और उसके जाप से जीवन में आने वाले सकारात्मक परिवर्तनों को जनमानस तक पहुंचाना है।
यह कार्यक्रम पर्व सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। फाउंडेशन की ट्रस्टी ममता एस. सुराणा एवं मधुर एस. सुराणा इस आयोजन की सूत्रधार हैं।
कार्यक्रम में भक्तामर हीलिंग की अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ डॉ. मंजू जैन, हीलिंग एवं गर्भ संस्कार के प्रणेता डॉ. अनीश जैन, तथा जाप कराने हेतु विशेष रूप से नागपुर से पधार रहीं डॉ. सोनल जायसवाल शिरकत करेंगी।
भक्ति और संगीत की एक अनुपम प्रस्तुति भी कार्यक्रम का हिस्सा होगी, जिसमें संगीतकार बाहुबली अपनी भावपूर्ण भक्तांबर प्रस्तुति से उपस्थित जनों को भावविभोर करेंगे।
इस अवसर पर भक्तामर स्तोत्र के प्रत्येक श्लोक के प्रभाव, जीवन में उसका महत्व, तथा इसके जाप से जीवन की दिशा-दशा कैसे बदलती है, इन विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
फाउंडेशन ने सभी श्रद्धालुओं से इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होने की अपील की है।
कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है, “यदि आपने भक्तामर स्तोत्र को अपने जीवन में आत्मसात कर लिया, तो जीवन में किसी और उपाय की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे।”
महावीर संदेश – जीवनलाल जैन
[ad_2]
Source link