[ad_1]

इंदौर, 18 अप्रैल 2025 (एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी):
भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट, गोम्मटगिरी तीर्थ क्षेत्र इंदौर में सेवा के नए आयाम जुड़ते हुए, संदीप जैन (मोयरा सरिया) को स्थायी ट्रस्टी के रूप में मनोनीत किया गया है।
आप अखिल भारतीय खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप इंदौर मेन के सम्माननीय सदस्य तथा समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में निरंतर सक्रिय हैं।
आपकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कांसल, हंसमुख गांधी, टी.के. वेद, सुशील पांड्या, नरेंद्र वेद, मयंक जैन, संजय कासलीवाल, फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, मुक्ता जैन सहित कई समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
संदीप जैन की सामाजिक, धार्मिक तथा सेवा क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका को देखते हुए यह निर्णय गोम्मटगिरी ट्रस्ट के लिए निश्चय ही सार्थक व प्रेरणादायक सिद्ध होगा।
महावीर संदेश – राजेश जैन ‘दद्दू’
[ad_2]
Source link