इंदौर, 18 अप्रैल 2025 (एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी):
संपूर्ण मालवा, मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे भारत के लिए यह गौरव का विषय है कि भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा 11 एवं 12 अप्रैल को स्लोवाकिया के राजकीय दौरे के अवसर पर एक प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ गया, जिसमें भारत के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
इसी डेलिगेशन में इंदौर, मध्यप्रदेश से ब्लू कर्सर इन्फोटेक कंपनी के डायरेक्टर श्री दीपक जैन सिंघई को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने स्लोवाकिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर जैन समाज सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन किया।
श्री दीपक जैन मूल रूप से सुसनेर (म.प्र.) के निवासी हैं और इनकी शिक्षा इंदौर में हुई है। अल्प समय में उन्होंने कठिन परिश्रम, ईमानदारी और दूरदर्शिता से अपनी कंपनी ब्लू कर्सर इन्फोटेक को देश-विदेश में पहचान दिलाई है। आज यह कंपनी सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक सशक्त नाम बन चुकी है। कंपनी का मुख्यालय इंदौर के विजयनगर में स्थित है।
वे जैसवाल दिगंबर जैन समाज के प्रतिष्ठित सिंघई परिवार से हैं। उनके पिता श्री पी.सी. जैन, सेवानिवृत्त जिला परिवहन अधिकारी, इंदौर जैसवाल समाज के अध्यक्ष रहे हैं।
इस विशेष उपलब्धि पर जैन समाज सहित इष्ट-मित्रों, रिश्तेदारों और समाजसेवियों में हर्ष का वातावरण है। डॉ. जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कांसल, हंसमुख गांधी, टी.के. वेद, सुशील पांड्या, भूपेन्द्र जैन, राष्ट्रीय संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, श्रीमती मुक्ता जैन सहित सैकड़ों गणमान्यजनों ने श्री दीपक जैन को बधाई दी।
(महावीर संदेश – राजेश जैन ‘ददू’)