पुण्य सम्राट जयंत सेन सुरिश्वर जी की पुण्य सप्तमी पर होंगे विविध आयोजन

[ad_1]

 

 

महावीर सन्देश – सचिन भंडारी
महिदपुर रोड | 21 अप्रैल 2025 | एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी

परम पूज्य साध्वी श्री सुपार्श्वनिधि जी म.सा. की मंगलकारी निश्रा में पुण्य सम्राट गुरुदेव जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब की वार्षिक पुण्य सप्तमी के पावन अवसर पर रविवार, वैशाख वदी सप्तमी को नगर में अनेक धार्मिक व सेवामूलक आयोजनों का भव्य आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ इस प्रकार हैं:

🔸 प्रातः 6:30 बजेभक्तांबर स्तोत्र, गुरु गुण इक्कीस का पाठ
🔸 प्रातः 9:00 से 10:30 बजे तकगुरु गुण स्मृति एवं वधामणा
🔸 यतिंद्र ज्ञानपीठ परीक्षा के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती संगीता जी पोरवाल विजेताओं को सम्मानित करेंगी।
🔸 दोपहर 1:30 बजेजयंत सेन सुरी अष्टप्रकारी पूजन, महिला एवं बहू परिषद द्वारा पढ़ाया जाएगा। इस पूजन का लाभ अशोक कुमार हिमांशु कोचर परिवार द्वारा लिया गया है।
🔸 दोपहर 3:30 बजेगौशाला में गौ सेवा कार्यक्रम, जिसमें हरा चारा व खल अर्पित किया जाएगा।
🔸 सायं 6:30 बजेमंदिर में मधुर प्रभु भक्ति गीतों के साथ भक्ति संध्या, पूज्य साध्वी जी की निश्रा में।
🔸 रात्रि 7:30 बजेश्री सुविधिनाथ जैन मंदिर में परमात्मा एवं गुरुदेव की विशेष आरती का आयोजन।

इस पुण्यतिथि के अवसर पर जैन श्री संघ अध्यक्ष अजय चौरडिया ने समाजजनों से आग्रह किया है कि वे इस दिन अपने घरों में आयंबिल तप कर गुरुभक्ति का परिचय दें

समस्त आयोजनों की विस्तृत जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी श्री सचिन भंडारी ने साझा की।


 



[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *