[ad_1]
राजगढ़ (धार) | 21 अप्रैल 2025 | एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी
श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट, श्री मोहनखेड़ा तीर्थ द्वारा संचालित गुरु राजेन्द्र जैन चिकित्सालय में दिनांक 18 से 20 अप्रैल 2025 तक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (चेकअप) शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह शिविर श्री गुरु राजेन्द्रसूरी हॉस्पिटल एवं स्वास्थ्य विभाग, धार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
शिविर के सफल संचालन में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हितेशचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. एवं मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रूपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. तथा साध्वीवृंद श्री तत्वलोचनाश्रीजी म.सा., विरागयशश्रीजी म.सा., हर्षवर्धनाश्रीजी म.सा. की पावन निश्रा प्राप्त रही।
क्षेत्रपाल देवता का महापूजन
शिविर के दौरान शनिवार, 19 अप्रैल को विजय मुहूर्त दोपहर 12:39 बजे, क्षेत्रपाल देवता का महापूजन किया गया। इस अवसर पर रोगमुक्ति की कामना के साथ आचार्य भगवंत, मुनि संघ एवं साध्वीवृंदों की सान्निध्यता में श्रद्धालुओं ने पूजन में भाग लिया।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सहभागिता
शिविर के दौरान विविध रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें शामिल थे:
- कैंसर रोग : डॉ. दिग्पाल धारकर (कैंसर फाउंडेशन, इंदौर)
- हड्डी रोग : डॉ. अर्जुन जैन
- स्त्री रोग : डॉ. आशा पवैया
- नेत्र रोग : डॉ. सौरभ बोरासी
- हृदय एवं पेट रोग : डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. हेमंत नरगावे
- त्वचा रोग : डॉ. पूजा गुप्ता
- अन्य सेवाएं : डॉ. सतीश परासर, डॉ. एस. खान, डॉ. प्रीति शोभावत, डॉ. अलका गुप्ता
390 से अधिक मरीजों का परीक्षण
शिविर के दौरान लगभग 390 से अधिक मरीजों का पंजीयन कर उनका निःशुल्क परीक्षण एवं निदान किया गया। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां एवं भोजन भी उपलब्ध कराया गया।
प्रबंधन की सक्रिय भूमिका
शिविर की व्यवस्थाओं में मेनेजिंग ट्रस्टी हीरालाल टी. मेहता, ट्रस्टी पंकज जैन (धार), प्रकाश सेजलमणी, रणजीत शाह, मफतलाल जैन, मनोज जैन, कांतीलाल जैन, जितु भाई, धर्मेश जैन, जितेश भाई शाह, ओमप्रकाश संचेती, पारसमल कांकरिया आदि की सराहनीय भूमिका रही।
जानकारी प्रदान की : मेहताब सिंदल एवं श्रीमती बरखा मेहता (अस्पताल प्रबंधन)
रिपोर्टिंग : धर्मेन्द्र भंडारी
[ad_2]
Source link