[ad_1]

इंदौर | 21 अप्रैल 2025 | एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी
परम पूज्य, राष्ट्र संत, लोकसंत और युगप्रभावक पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराज की अष्टम पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति के साथ सीमंधर स्वामी जैन मंदिर, इंदौर में मनाई गई। इस अवसर पर सुबह 8 बजे से सैकड़ों गुरुभक्तों ने नवकार महामंत्र जाप, भक्ताम्बर पाठ, गुरु राजेन्द्र महिमा, गुरुगुण सिस्कास, तथा आचार्यश्री के पावन संस्मरणों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उपाश्रय में सामूहिक भक्ति संपन्न की।
तत्पश्चात सकल श्रीसंघ द्वारा नवकारसी का आयोजन हुआ। नवकारसी और समस्त पाठ का लाभ संथारा साधक स्व. श्रेष्ठिवर्य श्री उत्तमचंद बरडिया की पुण्य स्मृति में सांसद प्रतिनिधि कपिल जैन परिवार द्वारा लिया गया।
इस पुण्य अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने मंदिर पहुँचकर गुरुदेव की प्रतिमा पर पूजन-अर्चन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही उन्होंने ट्रस्ट मंडल की विनती पर मंदिर परिसर, धर्मशाला एवं क्षेत्र की आम जनता के उपयोग हेतु सांसद निधि से बोरिंग की स्वीकृति प्रदान की, जो गुरुदेव की पुण्यतिथि पर एक महत्वपूर्ण सौगात सिद्ध हुई।
इस आयोजन में मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख श्री सुधीर सेठिया, श्री शैलेन्द्र जैन, श्री अशोक जैन, श्री जीत मल जैन, श्री अंकुर मेहता, श्री अपूर्व खारीवाल, श्री सिद्धार्थ जैन, श्री राजेश जैन, श्री अंकित चोपड़ा, श्री अनूप बोहरा, एवं अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन तरुण परिषद् के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।
महिला परिषद से श्रीमती नीता जैन, श्रीमती मुक्ति जैन, श्रीमती निशा चोपड़ा, श्रीमती पुष्पा बरडिया, श्रीमती बुलबुल चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएँ मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक जैन ने किया तथा अंत में श्री पुनीत जैन ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
महावीर संदेश: सतीश जैन
[ad_2]
Source link