“मानव जन्म मिला है तो किसी के काम आएं, ऐसे कार्य करें जिससे हर चेहरे पर मुस्कान आए” – जैन सोशल ग्रुप सेंट्रल का सराहनीय स्वास्थ्य सेवा प्रयास

[ad_1]

इंदौर | 21 अप्रैल 2025 | एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी
जैन सोशल ग्रुप सेंट्रल द्वारा दिनांक 20 अप्रैल, रविवार को एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वर्गीय श्री मदनलालजी नाहर एवं स्वर्गीय श्रीमती संगीता नाहर की पुण्य स्मृति में श्री शेखर नाहर परिवार द्वारा, किरण डेंटल एस्थेटिक एंड हेल्थ सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया।

शिविर में दंत चिकित्सा, चर्म रोग, तथा बाल स्वास्थ्य जांच की सेवाएं प्रदान की गईं। कुल 158 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश रीजन चेयरमेन श्री राहुल चपडोद, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री यूसुफ कडपा, एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री सुशील कोचट्टा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ, जिसमें कोषाध्यक्ष आदर्श दख, स्वास्थ्य समिति संयोजक अतुल ललवानी, एवं महावीर डांगी ने सहभागी भूमिका निभाई।
संस्था अध्यक्ष श्री संजय सुराणा ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि “जैन सोशल ग्रुप सेंट्रल” निरंतर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत है और भविष्य में भी जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहेगा। साथ ही उन्होंने डॉ. सुमित ललवानी एवं डॉ. कृतिका ललवानी का सेवाभाव हेतु विशेष आभार प्रकट किया।

रीजन चेयरमेन श्री राहुल चपडोद ने कहा, “जावरा सेंट्रल संस्था समाजसेवा के प्रत्येक क्षेत्र में सक्रिय है और हम इस प्रयास में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।” उन्होंने रीजन की ओर से निरंतर सहयोग का आश्वासन भी दिया।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यूसुफ कडपा ने कहा कि, “मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और संस्था इस भावना से कार्य कर रही है, अतः यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है।”

नगरपालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने संस्था के विविध सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “आप स्वास्थ्य, धार्मिक, सामाजिक हर क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कर एक मिसाल कायम कर रहे हैं और समाज को प्रेरित कर रहे हैं।”

इस अवसर पर लाभार्थी परिवारश्रीमती इंद्रा नाहर, श्रीमती मोनिका नाहर, श्रीमती भावना नाहर, विजय नाहर, एवं मनीष नाहर का संस्था द्वारा बहुमान किया गया। साथ ही डॉ. सुमित एवं डॉ. कृतिका ललवानी का सेवा हेतु सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में अनिल चोपड़ा, श्रीपाल ललवानी, अंकित ललवानी, अभय चोपड़ा, विनोद ओस्तवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
संचालन संस्था सचिव श्री अमित चत्तर ने किया तथा मीडिया प्रभारी श्री राजेश हिंगड़ द्वारा कार्यक्रम की जानकारी साझा की गई।

महावीर संदेश: राजकुमार हरण


[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *