धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के साथ मनाई गई पुण्य सम्राट श्री जयंतसेन सूरीश्वर जी महाराज साहब की आठवीं पुण्यतिथि

[ad_1]

 

मेघनगर | 21 अप्रैल 2025 | एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी
विश्व पूज्य दादा गुरुदेव प्रभु श्रीमद विजय राजेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज साहब के प्रभावशाली पट्टधर, युगप्रभावक, पुण्य सम्राट श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी महाराज साहब की आठवीं वार्षिक पुण्यतिथि नगर में श्रद्धा और सेवा भाव के साथ वैशाख वदी सप्तमी रविवार, दिनांक 20 अप्रैल 2025 को मनाई गई।

इस पावन अवसर पर गच्छाधिपति हृदय सम्राट श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वर जी महाराज साहब, आचार्य श्रीमद विजय जयरत्न सूरीश्वर जी महाराज साहब के शुभाशीर्वाद एवं पूज्य साध्वीश्री तत्त्वलता श्री जी महाराज साहब की प्रेरणा से अनेक धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन संपन्न हुए। कार्यक्रम का आयोजन श्री त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ, श्री राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, एवं परिषद परिवार द्वारा किया गया।

महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता कावड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक सामूहिक जाप एवं सामायिक का आयोजन हुआ, जिसमें 36 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके उपरांत श्रीमती मुन्नीबेन भगवानलालजी बोहरा परिवार द्वारा आयोजित सामूहिक आयम्बिल में 18 तपस्वियों ने भाग लिया।

दोपहर 1 बजे श्री राजेन्द्र सूरी अष्टप्रकारी पूजन का पाठ राजेशजी, युवराजजी भंडारी परिवार द्वारा किया गया। दोपहर 2 बजे पुण्य सम्राट श्री जयंतसेन सूरी अष्टप्रकारी पूजन का पाठ रामलालजी, विशालजी, लक्ष्य भंडारी परिवार द्वारा किया गया।

परिषद अध्यक्ष श्री देवेंद्र जैन एवं तरुण परिषद अध्यक्ष श्री रवि जैन (गोलू) ने बताया कि पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सामूहिक सेवा कार्य भी किए गए। नगर स्थित शंकर मंदिर परिसर में संचालित राम रोटी अणु दरबार में 50 से अधिक निराश्रितों को भोजन प्रसादी एवं फल किट वितरित किए गए। इसके अलावा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पड़वाल हॉस्पिटल में उपचाररत 40 से अधिक मरीजों को फल किट प्रदान किए गए।

रात्रि में तरुण परिषद एवं बालिका परिषद द्वारा भक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें परिषद परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे और सामूहिक रूप से पुण्य सम्राट को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

महावीर संदेश: जयेश झामर


 

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *