पुण्य सम्राट की 8वीं पुण्यतिथि पर नागदा सहित देशभर में हुए धार्मिक आयोजन

[ad_1]

महावीर संदेश – जीवनलाल जैन, नागदा | 21 अप्रैल 2025 | एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी

श्री सौधर्म बृहद् तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन संघ के महान संत, श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरिश्वर महाराज के शिष्य, राष्ट्रसंत युगप्रभावकाचार्य पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी महाराज की आठवीं पुण्यतिथि (पुण्य सप्तमी) पर दिनांक 20 अप्रैल को नागदा सहित देशभर में जैन समाज के विभिन्न श्रीसंघों द्वारा श्रद्धा और भक्ति के साथ धार्मिक आयोजन संपन्न किए गए।

पुण्य सम्राट की जन्मभूमि पेपराल तीर्थ एवं समाधि स्थल श्री भांडवपुर महातीर्थ इस अवसर पर विशेष रूप से पूजित एवं स्मरणीय रहे। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन तरुण परिषद के संस्थापक पुण्य सम्राट की पुण्य स्मृति में नागदा श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में परिषद परिवार द्वारा विविध धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

रविवार प्रातः गौपाल गौशाला में श्री नवकार बहु परिषद की ओर से मूक पशुओं के लिए स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया। वहीं श्री शांतिनाथ जिनालय, जैन कॉलोनी में परिषद की सदस्य श्रीमती वर्षा अजित जी कटारिया के संयोजन में बच्चों द्वारा स्नात्र पूजन और प्रभावना वितरण संपन्न हुआ।

अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र में दरिद्रनारायणों को भोजन कराकर पुण्य अर्जित किया गया, जिसका लाभ परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ब्रजेश बाबूलाल जी बोहरा ने लिया। दोपहर में पुण्य सम्राट की अष्टप्रकारी पूजन, नवकार अर्चना, एवं महिला परिषद द्वारा धार्मिक पाठ किए गए। इस पूजन का लाभ नवयुवक परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार राजेन्द्र जी कोठारी गांधी परिवार ने प्राप्त किया।

संध्याकाल में रविवारीय प्रभु भक्ति एवं महाआरती शांतिनाथ जिनालय में संपन्न हुई, जिसमें मनिष कुमार बाबूलाल जी धाकड़ ने लाभ लिया।

इन सभी कार्यक्रमों की संकल्पना अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद एवं परिषद परिवार नागदा द्वारा की गई थी। कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में श्रीसंघ नागदा के अध्यक्ष मनिष ओरा, सचिव हर्षित नागदा, कोषाध्यक्ष मनोज वागरेचा, परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा, परिषद अध्यक्ष दिलीप गांधी, सचिव पंकज कुँवर, श्री राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के सचिव दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष निलेश पगारिया, ट्रस्टी सुशील सकलेचा, मनोज ओरा, मुकेश बोहरा, अभय बोहरा, पारस पोखरना, नितिन बुडावन, भूपेंद्र लूणावत, शैलेश सुराना, दिलीप कांठेड़ सहित महिला परिषद की सदस्याओं की विशेष उपस्थिति रही।

इस पुण्यतिथि आयोजन ने समाज में पुण्य सम्राट के आदर्शों और उपदेशों को पुनः स्मरण कराते हुए सेवा, समर्पण और साधना की भावना को जागृत किया।

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *