[ad_1]

झकनावदा/पेटलावद| 21 अप्रैल 2025 | एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी
दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराज साहब के प्रशिष्य, युगप्रभावक पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज की अष्टमी वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर झकनावदा में श्रद्धापूर्वक आयोजन हुआ।
अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद परिवार द्वारा नगर की पीएम श्री स्कूल झकनावदा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पुण्य सम्राट के जीवन, विचारों व आदर्शों से परिचित कराया गया। परिषद के सदस्यों ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार पुण्य सम्राट ने तप, त्याग, सेवा और समर्पण से समाज में आध्यात्मिक चेतना का संचार किया और हजारों लोगों को जीवन का सही मार्ग दिखाया।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को गर्मी से राहत देने हेतु कुल्फी का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में नवयुवक परिषद के प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी मनीष कुमट, श्रेणिक (लालू) राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़, प्रकाश मांडोत, संजय कोठारी, अध्यापिका रितिका चोहान, आरती मिस्त्री सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इस आयोजन ने न केवल पुण्य सम्राट के प्रति श्रद्धा व्यक्त की, बल्कि नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ने का प्रेरणादायी प्रयास भी किया।
रिपोर्ट: निलेश सोनी
[ad_2]
Source link