[ad_1]

इंदौर | 21 अप्रैल 2025 | एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी
अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन (पंजी.) द्वारा आयोजित “अहिंसा, शाकाहार, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संवर्द्धन माइक्रो मिट्टी मैराथन 2025” का भव्य शुभारंभ इंदौर में उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंदौर पुलिस आयुक्त श्री संतोष सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा,
“अनुशासन से ही जीवन में सफलता अर्जित होती है। अनुशासित समाज ही विकास के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकता है। यह मैराथन केवल दौड़ नहीं, बल्कि देश के भविष्य निर्माण की दिशा में एक सार्थक पहल है।”
उन्होंने फेडरेशन द्वारा समाज जागरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जनमानस में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और नागरिकों को उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग बनाते हैं।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए पुलिस कमिश्नर ने उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, प्रकाश भटेवरा, पियूष जैन, राजेंद्र जैन, संजय नाहर, नरेंद्र संचेती आदि गणमान्य अतिथियों का स्वागत फेडरेशन द्वारा प्लांटर भेंट कर किया गया।
माइक्रो मिट्टी के फाउंडर श्री मनोज धनोतिया ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,
“यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक विचार, एक संस्कार और सामूहिक संकल्प का प्रतीक है। समाज की एकजुटता और सेवा भावना ही इसे अविस्मरणीय बनाती है।”
उन्होंने समाज के सहयोग और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए “इंदौर से भारत तक” की प्रेरणादायी यात्रा का आह्वान किया।
मैराथन संयोजन फेडरेशन के स्पोर्ट्स कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन पंकज जैन, संयोजक सीए नरेंद्र भंडारी, रितेश कटकानी, भरत शाह, अखिल चौधरी, रुचिल डोसी, विवेक जैन, धवल जैन आदि ने किया।
इस अवसर पर दीपक जैन टीनू, कैलाश नाहर, कांतिलाल बम, वैभव बाघमार, अजित ललवानी आदि ने पचरंगा ध्वज दिखाकर मैराथन को रवाना किया।
इस ऐतिहासिक मैराथन में लगभग 2800 प्रतिभागियों ने 2 किमी, 3.5 किमी एवं 5 किमी की दौड़ में भाग लेकर पूर्ण किया।
फेडरेशन की ओर से सभी प्रतिभागियों को विशेष टी-शर्ट एवं मैडल भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र नाहर, किरण सिरोलिया एवं अरिहंत जैन ने किया।
इस आयोजन ने इंदौर में सामाजिक चेतना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
[ad_2]
Source link