[ad_1]

बेंगलुरू में किशोर बालिकाओं के लिए दो दिवसीय मानसिक सशक्तिकरण कार्यशाला सम्पन्न
बेंगलुरू, 22 अप्रैल 2025 | एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी |
भारतीय जैन संगठन (BJS) — वी.वी.पुरम चैप्टर, बेंगलुरू द्वारा दिनांक 19-20 अप्रैल 2025 को किशोर बालिकाओं के मानसिक सशक्तिकरण हेतु दो दिवसीय ‘स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप’ का आयोजन अरिहंत एजुकेशन ट्रस्ट, वी.वी.पुरम परिसर में किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य किशोरियों को बदलते सामाजिक परिवेश में स्वयं और समाज के लिए सार्थक एवं प्रभावी विकल्प चुनने के लिए सशक्त बनाना रहा।
बीजेएस बेंगलुरू के अध्यक्ष सुरेशजी कानूनगो ने कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक स्वामित्व ग्रुप के श्री बाबूलालजी मेहता तथा फाउंडर मेंबर ओमप्रकाशजी लुनावत का पुष्पगुच्छ व सम्मानचिह्न देकर अभिनंदन किया।
बीजेएस कर्नाटक – राज्य प्रमुख एस.पी. मालिनी एवं स्मार्ट गर्ल बेंगलुरू प्रमुख भावना कोठारी ने वर्कशॉप की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बालिकाओं को जागरूकता, आत्म-संरक्षण, आत्म-सम्मान, प्रलोभन से सावधानी, संवाद कौशल और रिश्तों की समझ जैसे महत्वपूर्ण जीवनपाठों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया।
वर्कशॉप का संचालन ट्रेनर रेशमा बडोला और उजाला सोनी ने अत्यंत सहज, संवादात्मक और प्रेरणादायक शैली में किया, जिससे प्रतिभागी बालिकाओं में भरपूर उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में कुल 26 बालिकाओं ने भाग लिया। दूसरे दिन उनके अभिभावकों के लिए ‘पेरेंटिंग सेशन’ आयोजित किया गया, जिसमें माता-पिता ने भावुकता के साथ अपने अनुभव साझा किए और इस तरह की कार्यशालाओं की निरंतरता पर बल दिया।
एस.पी. मालिनी ने कहा:
“आज के बदलते समाज में परिवारों का प्रभाव कम होता जा रहा है, ऐसे में यह आवश्यक है कि बेटियाँ अपने लिए उचित निर्णय लेने में सक्षम बनें।”
बीजेएस बेंगलुरू अध्यक्ष सुरेश कानूनगो ने कहा:
“यह कार्यशाला सिर्फ बालिकाओं को नहीं, बल्कि पूरे परिवार को एकजुट करके सामूहिक रूप से निर्णय लेने की प्रेरणा देती है।”
कार्यशाला के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे:
- बीजेएस कर्नाटक अध्यक्ष – किशोरजी रूनवाल
- वी.वी.पुरम चैप्टर प्रेसिडेंट – सारिका लुंकड़
- उपाध्यक्ष – मोनिका पारलेचा
- कार्यशाला संयोजिका – वंदना कोचर
- सह-संयोजिका – कंचन कोचर
- टीम सदस्य – स्नेहा संचेती, ईशा और मधु तातेड़
इस कार्यशाला का आयोजन पूर्णतः निःशुल्क रहा।
स्वामित्व ग्रुप ने इसका प्रायोजन किया और अरिहंत एजुकेशन ट्रस्ट ने स्थान निःशुल्क उपलब्ध कराया।
बीजेएस एक गैर-लाभकारी सामाजिक संगठन है, जो आपदा राहत, जल संरक्षण, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर कार्य करता है। इसका मुख्यालय पुणे में स्थित है और देश भर में सक्रिय स्वयंसेवकों का एक बड़ा नेटवर्क इसके साथ जुड़ा है।
विशेष संवाददाता: दिनेश सालेचा
[ad_2]
Source link