गर्मी में पंछियों की प्यास बुझाने जैन मिलन अरिहंत, भिंड का अभिनव प्रयास

[ad_1]

 

जैन महाविद्यालय परिसर में लगाए गए पानी के सकोरे, बेजुबानों के लिए राहत की पहल

भिंड, 22 अप्रैल 2025 | एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी |

गर्मी के तीव्र प्रकोप को ध्यान में रखते हुए जैन मिलन अरिहंत, भिंड द्वारा दिनांक 21 अप्रैल 2025 को जैन महाविद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे (पानी के पात्र) लगाए गए। यह मानवीय पहल गर्मी में प्यास से बेहाल मूक जीवों के लिए राहत का कार्य साबित होगी।

कार्यक्रम संयोजक अजित जैन ‘सोनू’ ने बताया कि जिस प्रकार हम मनुष्य कूलर और एसी की शीतलता में राहत पाते हैं, उसी प्रकार पंख वाले साथी—पक्षी भी इस गर्मी में जल संकट से जूझ रहे हैं।

“शहरीकरण और पर्यावरणीय असंतुलन के चलते आज पक्षियों के लिए जलस्रोत और सुरक्षित स्थानों की भारी कमी हो गई है,” उन्होंने कहा।

सकोरे वितरण अभियान का उद्देश्य पेड़ों, छायादार स्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर मिट्टी के बर्तनों में स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है, ताकि गर्मी में पशु-पक्षियों की प्यास बुझाई जा सके।

अजित जैन ने कहा:

“पानी अमूल्य है, इसके बिना जीवन असंभव है। बढ़ती गर्मी ने बेजुबानों के लिए भी जल और आहार की समस्या उत्पन्न कर दी है। यदि हम सिर्फ चार महीने भी अपने घरों और छतों पर दाना-पानी की व्यवस्था कर लें, तो यह सबसे बड़ा पुनीत कार्य होगा।”

इस अवसर पर जैन महाविद्यालय की प्रचार्या अनीता जैन, महाविद्यालय डायरेक्टर संजय जैन ‘संजू मेडिकल’, हेड प्रभास जैन, एनसीसी अधिकारी संजय राणा, राहुल जैन (रानीपुरा) सहित जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 के उपाध्यक्ष अतिवीर सुनील जैन (मेडिकल), संगठन मंत्री आभा जैन, उपमंत्री राकेश जैन (बच्चू), चेयरमैन स्नेहलता जैन, नम्रता जैन, सौरभ पवैया, विकास जैन, अमन जैन एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन अत्यंत भावनात्मक एवं जागरूकता पर आधारित रहा, जिसमें सभी ने पक्षियों के प्रति संवेदनशीलता को अपनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जैन महाविद्यालय की प्रचार्या अनीता जैन और जैन मिलन अरिहंत के अध्यक्ष अजित जैन सोनू ने संयुक्त रूप से किया।


विशेष संवाददाता: सोनल जैन

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *