विले पार्ले जैन मंदिर का पुनर्निर्माण करे महाराष्ट्र सरकार

[ad_1]

जैन समाज पर अमर्यादित टिप्पणी के लिए बीजेपी करे दोषियों को बर्खास्त – युवक महासंघ

चापड़ा, 22 अप्रैल 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
जैन समाज के खिलाफ हाल ही में हुई अमानवीय घटनाओं एवं अमर्यादित टिप्पणियों को लेकर अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश दुगड़ (चापड़ा), प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा (जावरा), महामंत्री मंगल नाहर (शाजापुर), हार्दिक मेहता (रतलाम), एवं राष्ट्रीय प्रचार सचिव गौरव दुग्गड़ ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से तीन प्रमुख घटनाओं की निंदा की।

तीन प्रमुख घटनाएं जिन्होंने समाज को झकझोरा:

  1. सिंगोली के निकट कछला गांव में रात्रि विश्राम कर रहे तीन जैन साधुओं पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
  2. विले पार्ले (पूर्व), मुंबई में स्थित 30 वर्ष पुराना श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर को हाईकोर्ट की रोक के बावजूद रातोंरात बीएमसी व शराब कारोबारियों की मिलीभगत से तोड़ा गया।
  3. जबलपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला एवं भाजपा विधायक अभिलाष पांडे के प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा जैन समाज की तुलना एक विशेष वर्ग से करते हुए आपत्तिजनक वक्तव्य दिए गए – जिसमें कहा गया कि “कल्कि अवतार आएगा तो विपक्ष में रावण बनकर जैन समाज खड़ा रहेगा।”

युवक महासंघ ने की कठोर कार्यवाही की मांग:

संघ ने इन घटनाओं को न केवल अमानवीय और असंवैधानिक बताया, बल्कि इसे जैन समाज की अस्मिता पर सीधा प्रहार भी करार दिया। महासंघ ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा से मांग की है कि:

  • जबलपुर के दोनों पदाधिकारियों को तत्काल पार्टी से निष्कासित किया जाए।
  • महाराष्ट्र सरकार विले पार्ले मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र आरंभ करे।
  • BMC के दोषी अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए।

संयुक्त समर्थन में उठी आवाज:

इस मांग के समर्थन में महासंघ के अनेक राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने एक सुर में समर्थन दिया, जिनमें शामिल हैं:
विनोद बरबोटा (उज्जैन), सुनील गांग (इंदौर), नरेंद्र बाफना (उज्जैन), निलेश सकलेचा (इंदौर), अजेश कोठारी, अभय जैन, पारस सिंघवी (आष्टा), दिलीप सकलेचा (नलखेड़ा), संतोष मेहता (नागदा), मुकेश जैन (नाकोड़ा), अनिल देसरला (आलोट) आदि।

साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष सपन जैन (शाजापुर), उपाध्यक्ष प्रकाश गांधी (उज्जैन), कोषाध्यक्ष विनोद मेहता (जावरा), संगठन मंत्री राजेंद्र दरड़ा (रतलाम), एवं पर्यावरण मंत्री संदीप भंडारी (महिदपुर रोड) सहित अन्य सैकड़ों पदाधिकारियों ने मिलकर यह संदेश स्पष्ट किया कि – “जैन समाज की गरिमा और आस्था के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा।”

अंतिम युद्ध – गौरव दुग्गड़


[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *