मुंबई के अरविंद कुंज, ताडदेव में गुरु भगवंतों का भव्य मंगल प्रवेश

वर्षीतप तपस्वी पवनीदेवी संघवी के साथ सामैया में हुआ भावपूर्ण स्वागत

मुंबई, 22 अप्रैल 2025 | एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी | 

मुंबई के अरविंद कुंज, ताडदेव परिसर में दिनांक 21 अप्रैल 2025, सोमवार प्रातः 7 बजे एक आध्यात्मिक उल्लास का दृश्य देखने को मिला, जब प. पू. गच्छाधिपति मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक गुरुदेव आचार्य प्रवर श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म. सा. के आज्ञानुवर्ती शिष्य प. पू. मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म. सा. एवं प. पू. मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी म. सा. का भव्य मंगल प्रवेश संपन्न हुआ।

यह भव्य आयोजन भीनमाल निवासी श्री नेमीचंदजी बाबुलालजी संघवी परिवार की तपस्विनी पवनीदेवी संघवी के साथ वर्षीतप पूर्ण होने की पावन घड़ी पर सम्पन्न हुआ। मंगल प्रवेश उपरांत परमात्मा एवं दादा गुरुदेव के दर्शन-वंदन के पश्चात संघवी परिवार के गृह आंगन में पूज्य गुरु भगवंतों के प्रासंगिक एवं प्रेरणादायक प्रवचन आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान संघवी परिवार की ओर से संघ पूजन एवं प्रभावना का भी भव्य आयोजन किया गया।

प्रतिदिन प्रातः 9:30 बजे से 10:30 बजे तक अरविंद कुंज, ताडदेव में पूज्य गुरु भगवंतों के महा प्रभावक प्रवचन का आयोजन हो रहा है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु जप, तप, त्याग, प्रतिक्रमण एवं जिनवाणी श्रवण के माध्यम से आत्मकल्याण और कर्म निर्जरा में लीन हो रहे हैं। प्रवचन के उपरांत प्रभावना का लाभ लेने श्रद्धालुओं की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।

पूज्य गुरु भगवंत का 6ठे वर्षीतप का पारणा एवं तपस्विनी रत्ना पवनीदेवी संघवी के वर्षीतप तप का पारणा आगामी 30 अप्रैल 2025 को मुंबई के उपनगर वरली में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भीनमाल निवासी नेमीचंदजी बाबुलालजी संघवी परिवार की ओर से विशेष आयोजन प्रस्तावित है।


विशेष संवाददाता: जीवनलाल जैन

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *