[ad_1]

सैकड़ों धावकों ने लिया भाग, विशाल बागमार का सम्मान
इंदौर, 22 अप्रैल 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान में अहिंसा, शाकाहार और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर रविवार, 20 अप्रैल को इंदौर के नेहरू स्टेडियम से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 2.0 किमी, 3.5 किमी एवं 5.0 किमी की दूरी के तीन चरण रखे गए, जिनमें इंदौर सहित निमाड़ और मालवा क्षेत्र के सैकड़ों धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मैराथन दौड़ का मार्ग नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर जीपीओ चौराहा, एबी रोड, शिवाजी वाटिका, गीता भवन चौराहा, पलासिया चौराहा होते हुए यू-टर्न लेकर पुनः नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुआ। दौड़ के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर जैनम सॉफ्ट ड्रिंक की ओर से एनर्जी ड्रिंक वितरित की गई, जिसे पीकर धावकों को ताजगी और राहत मिली। धावकों ने एनर्जी ड्रिंक की भरपूर सराहना की।
दौड़ पूर्ण करने के पश्चात सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जैनम ड्रिंक्स के विशाल बागमार का विशेष सम्मान किया गया। उनका स्वागत जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन, इंदौर के कमिश्नर संतोष सिंह, पूर्व पार्षद दीपक ‘टीनू’ जैन, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गणप्रकाश भटेवरा, नरेंद्र संचेती, संजय नाहर, वीरेन्द्र जैन, राजेन्द्र जैन, राष्ट्रीय प्रचार सचिव गौरव दुग्गड़ सहित अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति में ट्री प्लांट भेंटकर किया गया।
इस आयोजन में रितेश कटकानी, ललित छल्लानी, सुनील जैन, सुविधि जवेरी, धवल जैन, पंकज जैन, विशाल डागरिया सहित अनेक जैन समाज के सदस्य और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
— महावीर संदेश | सतीश जैन
[ad_2]
Source link