सिरोंज, 24 अप्रैल 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार राजीव जैन सैनानी को ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. लता वानखेडे ने उन्हें सम्मानित किया। यह कार्यक्रम सिरोंज में आयोजित किया गया, जहां शहर के विभिन्न संगठनों ने भी श्री सैनानी का भव्य स्वागत और सम्मान किया।
सांसद वानखेडे ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर सांसद डॉ. लता वानखेडे ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरे संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार को आईजा जैसे राष्ट्रीय संगठन में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मैं राजीव जैन जी को इस नियुक्ति पर हार्दिक बधाई देती हूं और राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया का आभार प्रकट करती हूं जिन्होंने योग्य व्यक्ति को यह दायित्व सौंपा।”
“यह मेरे लिए गौरव का क्षण” – राजीव जैन सैनानी
आईजा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन सैनानी ने कहा, “मैं गर्वित हूं कि मुझे मध्यप्रदेश में आईजा का नेतृत्व करने का अवसर मिला है। एक छोटे से कस्बे सिरोंज से होने के बावजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं कृतज्ञ हूं। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से इस जिम्मेदारी को निभाऊंगा।”
उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से आईजा से जुड़े हैं और संगठन के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। इस नई भूमिका में वे पूरे प्रदेश में संगठन को और मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाएंगे और निष्क्रिय जिलों में पुनः सक्रिय टीमों का गठन किया जाएगा।
जल्द होगी नई कार्यकारिणी की घोषणा
राजीव जैन ने यह भी जानकारी दी कि आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया के मार्गदर्शन में शीघ्र ही प्रदेश की नई कार्यकारिणी और कुछ नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन को नए और ऊर्जावान पत्रकारों से जोड़ा जाएगा।
अंत में श्री सैनानी ने कहा, “मैं आज सिरोंजवासियों का विशेष रूप से आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सम्मानित कर मेरा उत्साहवर्धन किया। शहर के सभी संगठनों का यह स्नेह मेरे लिए प्रेरणास्त्रोत है।”
– रिपोर्ट: महावीर संदेश टीम