समग्र दिगंबर जैन समाज में उल्लास का माहौल, सुमति धाम पर पट्टाचार्य महोत्सव 27 अप्रैल से

जैन जगत का भव्य महाकुंभ इंदौर में, देश-विदेश से श्रद्धालुओं की जुटेगी भीड़

इंदौर, 24 अप्रैल 2025 | एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी

माँ अहिल्या की नगरी इंदौर एक बार फिर जैन समाज के लिए ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आयोजन का केंद्र बनने जा रही है। पश्चिम इंदौर स्थित गोधा एस्टेट में श्री सुमतिनाथ दिगंबर जिनालय में पट्टाचार्य महोत्सव एवं जैन समाज का महाकुंभ आगामी 27 अप्रैल से 2 मई 2025 तक बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।

इस 6 दिवसीय महामहोत्सव का आयोजन चर्या शिरोमणि, शताब्दी देशना चार्य, श्रमणाचार्य विशुद्ध सागर महाराज के दिव्य सान्निध्य में होगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में भारत सहित विश्वभर से 350 से अधिक साधु-साध्वियाँ एवं हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।

धार्मिक आस्था व गौरव का संगम

धर्म प्रचारक राजेश जैन ‘दद्दू’ ने जानकारी दी कि इस आयोजन के लिए बीते 6 महीनों से तैयारियाँ जोरों पर हैं। उन्होंने बताया कि देश-विदेश में रह रहे दिगंबर जैन समाजजन ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से इस आयोजन का हिस्सा बनने को उत्सुक हैं। उन्होंने इसे “जैन समाज का महाकुंभ” बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम धर्म, संस्कृति और अध्यात्म का संगम होगा।

गुरुभक्तों का विशेष योगदान

गुरुभक्त सपना मनीष गोधा, जो सुमतिनाथ जिनालय एवं आयोजन समिति से जुड़े हैं, ने बताया कि यह महोत्सव जैन इतिहास का अभूतपूर्व आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 2024 में संपन्न पंचकल्याणक महोत्सव की परंपरा को बदले हुए स्वरूप में पुनः एक ऐतिहासिक अध्याय के रूप में दोहराया जा रहा है—जहां न कोई बोली, न चंदा, केवल सेवा और समर्पण की भावना केंद्र में है।

देशना मंडप में होंगे मुख्य आयोजन

गोधा एस्टेट स्थित देशना मंडप नामक विशेष महामंडप में सभी धार्मिक क्रियाएं, प्रवचन, साधु-संतों के दर्शन और अन्य आध्यात्मिक आयोजन संपन्न होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों, संगठनों और श्रद्धालुओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है।

विशेष आमंत्रण

गुरुभक्त परिवार व सुमति धाम के न्यासी सपना मनीष गोधा ने समग्र जैन समाज को इस भव्य एवं दिव्य आयोजन में परिवार सहित आमंत्रित करते हुए कहा कि “यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक आत्मिक उत्सव है, जिसमें भागीदारी कर हर समाजजन अध्यात्म की ऊर्जा से भर सकता है।”

अंतिम युद्ध – राजेश जैन ‘दद्दू’


admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *