“कर्म धोने का उत्तम साधन तपस्या है” – साध्वी रेणुका जी

सुहानी आशीष मेहता के वर्षीत तप की पूर्णता पर हुआ भव्य सम्मान समारोह

पेटलावद, 24 अप्रैल 2025 | एन.एम.टी. न्यूज़ एजेंसी
“तपस्या का उद्देश्य केवल शरीर को कष्ट देना नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और कर्मों की निर्जरा करना है। कर्म धोने का सर्वोत्तम साधन तपस्या है, और उसमें भी अनशन तप सबसे श्रेष्ठ है।” — उक्त प्रेरणादायी विचार साध्वी श्री रेणुका जी महारासाहब ने नव किशोरी तपस्विनी सुहानी आशीष मेहता के वर्षीत तप की पूर्णता के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए।

साध्वी श्री ने कहा कि मनुष्य भव प्राप्त कर लेना ही काफी नहीं, अब तो आत्मा की पहचान कर संपूर्ण कर्मों का क्षय कर मानव जीवन को सार्थक बनाना है। उन्होंने सभी से स्वयं के नाथ स्वयं बनने का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसा करने पर न तो किसी से शिकायत रहेगी और न ही किसी के सामने झुकना पड़ेगा।

तपस्विनी सुहानी का सम्मान

समारोह में तपस्विनी सुहानी का सम्मान समाजजन एवं अतिथियों द्वारा किया गया। प्रमुख रूप से राजेंद्र कुमार पटवा ने 27 उपवास की बोली लेकर तपस्विनी का सम्मान किया। महावीर समिति मंदिर मार्गिय समाज द्वारा भी तपस्विनी का अभिनंदन किया गया। इसके अतिरिक्त, साधु-साध्वियों की सेवा में विशेष योगदान देने के लिए थैरेपिस्ट आशीष बाविस्कर को श्रीसंघ द्वारा सम्मानित किया गया।

शोभायात्रा व आयोजन

सुहानी के तप की पूर्णता के अवसर पर नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाजजनों की भारी भागीदारी रही। साथ ही, श्रीमती शांता देवी हेमराज जी मेहता परिवार द्वारा निजी गार्डन में 24 का आयोजन भी किया गया।

विशेष अतिथि व मंगल पाठ

इस समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी अपने साथियों सहित विशेष रूप से उपस्थित रहे। व्याख्यान के उपरांत पूज्य अनुपम शीला जी ने तपस्विनी सुहानी व उपस्थित धर्मसभा को मंगल पाठ सुनाया।

समाजजन की सहभागिता

इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष मणिलाल चाणोदिया, उपाध्यक्ष महेंद्र कटकानी, कोषाध्यक्ष विमल मोदी, पूर्व अध्यक्ष व तपस्विनी के दादा अनोखी लाल मेहता, नरेंद्र कटकानी, जितेंद्र मेहता, नीरज जैन, नरेंद्र मोदी, महावीर समिति के विजय भंडारी, चेतन कटकानी, मंदिर मार्गिय समाज के मनोज वोहरा सहित सभी मंडलों के पदाधिकारी एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कटकानी द्वारा किया गया।

महावीर संदेश: निलेश सोनी

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *