जैन सोशल ग्रुप के तत्वावधान में प्रवचन माला सम्पन्न

[ad_1]

 

सदाचार से जीवन को बनाया जा सकता है सार्थक — आचार्य पुण्यरक्षित सूरी

नागदा जं., 30 अप्रैल 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
अमलावदिया रोड स्थित यश पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार रात्रि 8 बजे जैन सोशल ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित प्रवचन माला में आचार्य श्री पुण्यरक्षित सूरी म.सा. ने सदाचार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे मानव देह को सुगंधित करने के लिए इत्र की आवश्यकता होती है, वैसे ही जीवन को सार्थक बनाने के लिए सदाचार का होना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि इत्र की सुगंध सीमित समय तक रहती है, किंतु सदाचार की सुगंध जीवन भर दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहती है। जब मानव सदाचार के मार्ग पर चलता है, तब उसका जीवन न केवल स्वयं के लिए, अपितु समाज के लिए भी अनुकरणीय बन जाता है। ऐसा जीवन ही मृत्यु के उपरांत भी समाज में स्मरणीय रहता है।

प्रवचन माला में नगर पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का स्वागत भाषण ग्रुप अध्यक्ष धर्मेन्द्र बम द्वारा किया गया, संचालन ग्रुप उपाध्यक्ष अमित बम ने किया एवं आभार ज्ञापन ग्रुप उपाध्यक्ष रविन्द्र संघवी एवं राजेन्द्र कर्णावट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की प्रभावना संघवी यशवंत कुमार व आयुष कुमार वागरेचा परिवार द्वारा ली गई।

नवकार जाप द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित
प्रवचन माला के दौरान पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले में दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए सामूहिक नवकार मंत्र जाप का आयोजन किया गया। आचार्य श्री ने इस अवसर पर कहा कि आतंकवाद राष्ट्र की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है और इसे जड़ से मिटाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारीगण सहित समाज के अनेक गणमान्यजन एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

महावीर संदेश — जीवन लाल जैन


 



[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *