[ad_1]

कोटा, 30 अप्रैल 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
गुरु आस्था परिवार, कोटा के तत्वावधान में आयोजित सुमतिधाम तीर्थ यात्रा उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस पावन यात्रा में कोटा से लगभग 100 श्रद्धालु दो बसों द्वारा रवाना हुए। यात्रा को कोटा दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा जैन ध्वज दिखाकर शुभारंभ किया गया।
यात्रा के शुभारंभ अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज कोटा के महामंत्री पदम जी बडला, कोषाध्यक्ष जितेंद्र जी हरसौरा, महावीर नगर विस्तार योजना मंदिर समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ जी जैन (बंटी), महामंत्री पारस जी पत्रिका, गुरु आस्था परिवार कोटा के अध्यक्ष लोकेश जी सीसवाली तथा महामंत्री नवीन दौराया उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार एवं यात्रा संयोजक पारस जैन “पार्श्वमणि” ने बताया कि यह यात्रा 27 अप्रैल की रात्रि 9 बजे कोटा से प्रारंभ होकर प्रथम पड़ाव पर पुष्पगिरी तीर्थ पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने प्रातःकालीन नित्य कर्मों से निवृत्त होकर जिनालयों में भक्तिभाव से दर्शन किए। तत्पश्चात इंदौर स्थित सुमतिधाम तीर्थ की ओर प्रस्थान किया गया, जहाँ विराट पट्टाचार्य महामहोत्सव के अंतर्गत विशाल धर्मसभा आयोजित हुई।
इस भव्य आयोजन में लगभग 400 संतों की एक साथ आहार चर्या का दृश्य श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय रहा। आयोजन की भव्यता, अनुशासन एवं दिव्यता ने सभी को भावविभोर कर दिया। मनीष गोधा एवं श्रीमती सपना गोधा परिवार द्वारा आयोजित यह महोत्सव पंचम काल में एक दिव्य चमत्कार जैसा प्रतीत हुआ।
यात्रा का समुचित संचालन पवन जी ठोला, अनिल दौराया, मुकेश कोटिया, आशीष टोंग्या एवं प्रमोद ठग द्वारा किया गया। सभी संयोजकों एवं पदाधिकारियों का हर्षोल्लासपूर्वक स्वागत व अभिनंदन भी किया गया।
इसी प्रकार आर.के. पुरम से भी एक बस द्वारा 50 से अधिक श्रद्धालुओं ने इस पुण्य यात्रा में भाग लिया और सुमतिधाम तीर्थ में भक्ति भाव से दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।
महावीर संदेश: “संतों के दर्शन, गुरु भक्ति और तीर्थ यात्रा—ये जीवन को धन्य बनाते हैं।”
[ad_2]
Source link