भारतीय डाक विभाग अक्षय तृतीया पर जारी करेगा पट्टाचार्य महोत्सव पर विशेष आवरण

[ad_1]

 

इंदौर, 30 अप्रैल 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी

भारतीय डाक विभाग द्वारा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर चर्या शिरोमणि, शताब्दी देशनाचार्य, समाधिस्थ गणाचार्य 108 श्री विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य, पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के पट्टाचार्य महोत्सव पर एक विशेष डाक आवरण जारी किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए वर्द्धमानपुर शोध संस्थान के स्वप्निल जैन ने बताया कि पट्टाचार्य महोत्सव का पाँच दिवसीय आयोजन इंदौर स्थित सुमति धाम में चल रहा है। इसी अवसर पर बुधवार, 1 मई 2025 को प्रातः 10:30 बजे इंदौर मुख्य डाकघर (जीपीओ) में यह विशेष आवरण जारी किया जाएगा।

विशेष डाक आवरण का विमोचन प्रवर अधीक्षक डाकघर, इंदौर नगर संभाग श्री शिवांसु कुमार द्वारा किया जाएगा। इस समारोह में इंदौर के लोकप्रिय सांसद श्री शंकर लालवानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में बेंगलुरु स्थित समर्पण समूह के श्री अजल पाण्डया की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

यह विशेष आवरण, समर्पण समूह के सहयोग से श्रुत संवेगी महाश्रमण मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वर्द्धमानपुर शोध संस्थान के श्री ओम पाटोदी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।

 


महावीर संदेश
रिपोर्ट: ओम पाटोदी



[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *