जैन मित्र मंडल ने की गिरनार धर्म पदयात्रा की भव्य अगवानी

[ad_1]

 

धर्मध्वजा फहराते हुए सामूहिक रूप से प्रदान की सहभागिता

मुरैना, 30 अप्रैल 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
जैन समाज की धार्मिक आस्था और समर्पण का प्रतीक बनी गिरनार धर्म पदयात्रा के ग्वालियर आगमन पर जैन मित्र मंडल, मुरैना द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मंडल के अगवानी संयोजक अनिल जैन (नायकगढ़ी) एवं चंद्रप्रकाश जैन ‘चंदू कुथियाना’ ने जानकारी दी कि यह पदयात्रा दिल्ली से प्रारंभ होकर 101 दिनों में लगभग 1500 किलोमीटर की दूरी तय कर 1 जुलाई 2025 को गिरनार जी पहुंचेगी। 2 जुलाई को जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ के मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर समस्त श्रद्धालु गिरनार पर्वत पर मोक्ष महोत्सव मनाएंगे एवं निर्वाण लाडू अर्पित करेंगे।

ग्वालियर में पदयात्रा के स्वागत कार्यक्रम में जैन मित्र मंडल मुरैना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया। मंडल के मुख्य संयोजक सतेंद्र जैन (खनेता वाले) ने बताया कि इस अवसर पर अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश जैन (गोपालपुरा), एडवोकेट धर्मेंद्र जैन, अशोक जैन (मेडिकल), नरेश जैन ‘टिल्लू’, प्रवीण जैन ‘चैटा’ सहित अन्य सदस्यों ने गिरनार रेस्ट हाउस, ग्वालियर में जैन विश्व संगठन के अध्यक्ष एवं पदयात्रा संयोजक संजय जैन से भेंट कर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श किया। सभी ने उनका आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया।

तीन सुसज्जित रथों के साथ चल रही इस पदयात्रा में एक रथ पर भगवान नेमिनाथ जी की भव्य प्रतिमा विराजित थी। यात्रा में 108 मीटर लंबी पंचरंगी धर्मध्वजा विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जैन मित्र मंडल मुरैना के सभी सदस्य सफेद परिधान, सुसज्जित बैज एवं पीली टोपी में विशेष आकर्षण का केंद्र बने। लगभग पचास से अधिक सदस्यों ने जयघोष के साथ धर्मध्वजा को हाथों में थामकर यात्रा में सामूहिक सहभागिता निभाई। सभी सदस्य बैनर के साथ संगठित रूप से पदयात्रा में शामिल रहे।

इस पावन अवसर पर वीरेंद्र जैन (बरहाना), अभिषेक जैन ‘टीटू’, विमल जैन (टोस वाले), अमर जैन, राजकुमार (पलपुरा), एडवोकेट दिनेश जैन (वरैया), राजकुमार जैन (कुथियाना), अनुराग जैन (झांसी), मनेंद्र जैन ‘रानू’, पवन जैन (श्यामपुर), सोनू (ज्ञानतीर्थ), सुनील जैन (बीमा), आशीष जैन (गंज), नितिन जैन (बघपुरा), जयचंद (नंदपुरा), पंकज नायक (आगरा), राकेश जैन सहित अनेक श्रद्धालु विशेष रूप से उपस्थित रहे।


महावीर संदेश – मनोज जैन

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *