“ज्ञान पंचमी पर श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति ने 2 स्कूलों में कापी पेन पेंसिल आदि वितरित किए”

ज्ञान पंचमी पर ज्ञान की आराधना की जाती है- अभय सुराणा

जावरा (निप्र) ज्ञान के बिना क्रिया और क्रिया के बिना ज्ञान अधूरा है, जब भी हम किसी भी प्रकार की पूजा करते हैं तो हमें उसे विधि विधान से करना चाहिए तभी पूजा सार्थक होती है‌ ज्ञान पंचमी पर ज्ञान की आराधना की जाती है। उक्त विचार एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय भूतेड़ा में एक सादे किंतु गरिमामय कार्यक्रम में श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति के अध्यक्ष अभय सुराणा ने उपस्थित स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही । सुराणा ने कहा कि ज्ञान पंचमी को श्रुत पंचमी और ज्ञानामृत पर्व के नाम से भी जाना जाता है। ज्ञान पंचमी ज्ञान की आराधना का दिवस होता है हमें ज्ञान और ज्ञान की सामग्री का कभी तिरस्कार नहीं करना चाहिए ‌इस अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों को कॉपियां पेंसिल रबर एवं प्रभावना वितरित की गई इसके साथ ही अभय सुराणा ने अपनी ओर से अच्छे नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को ₹3000 मूल्य की पुस्तकें अपनी ओर से प्रदान करने की घोषणा करी ।इस अवसर पर योग गुरु संजय सुराणा ने योग से संबंधित जानकारी स्कूल स्टाफ एवं बच्चों को दी। राजकुमार हरण ने संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि ज्ञान पंचमी का दिन ज्ञान की पूजा आराधना का दिन हे, प्रदीप जी सेठिया के रूप में उन्हें बहुत ही अनुभवी व विद्वान् अध्यापक मिले हे जिनसे उन्हें ज्ञानार्जन के साथ ही अच्छी संस्कार भी गृहण करना चाहिए एवं शेखर नाहर ने बच्चों से अनुरोध किया कि वह प्रतिदिन अपने माता-पिता के चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें, अगली बार हम जब भी आएंगे और जो बच्चे नियम का पालन करेगे उन्हें शानदार गिफ्ट भी प्रदान करेंगे। प्रारंभ में संस्था अध्यक्ष वह सभी सदस्यों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक प्रदीप सेठिया तथा श्रीमती गायत्री शर्मा , गोपाल राठौर, श्रीमती नितिशा सोनी, श्रीमती विजया राठौड़ आदि ने किया कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सेठिया ने किया इस अवसर पर नगिन सकलेचा ऋषभ छाजेड़ आदि सदस्य उपस्थित थे। यहां यह भी उल्लेखनीय की इस विद्यालय भवन में दो एलईडी टीवी शिक्षकों ने स्वयं के व्यक्तिगत खर्चे से उपलब्ध कराकर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे है। उक्त एलईडी टीवी अध्यापक लखन सिंह गहलोत एवं श्रीमती राजेशवरी चावला द्वारा प्रदान किए गए जिससे इस विद्यालय के लगभग 150 छात्र छात्राएं लाभान्वित हो रहे है।
साथ ही एक और विद्यालय शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय रपट रोड पर भी संस्था द्वारा उपस्थित बच्चों को कॉपियां पेन रबर आदि श्रीमती रेखा सुराणा द्वारा एवं शेखर नाहर की ओर से फ्रूट्स प्रदान किए गए इस अवसर पर श्रीमती वर्षा बैरागी श्रीमती ज्योति पोरवाल श्रीमति निता परिहार आदि उपस्थित थी।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *