आदिनाथ के प्रथम पारणा दिवस पर अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया इक्षु रस

[ad_1]

 

महिला मंडल एवं जैन मिलन ने निभाई अहम भूमिका
मुरैना, 1 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मुरैना में जैन समाज की स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा परंपरागत रूप से गन्ने के रस (इक्षु रस) का वितरण कर आदिनाथ प्रभु के प्रथम पारणा दिवस का स्मरण किया गया। जैन दर्शन के अनुसार, यह वही दिन है जब प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ ने दीर्घकालीन तपस्या के पश्चात इक्षु रस से पारणा किया था। इसीलिए जैन धर्मावलंबी इस दिन को सेवा, दान और श्रद्धा के साथ मनाते हैं।

जैन मिलन महिला राजुल द्वारा बड़ा जैन मंदिर में सेवा कार्य

श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में जैन मिलन महिला राजुल की सदस्यों ने गन्ने के रस का स्टॉल लगाकर समर्पण भाव से आमजन को इक्षु रस वितरित किया। महिला सदस्यों ने अत्यंत विनम्रता के साथ लोगों को गिलास भर-भरकर रस पिलाया। इस सेवा में जैन मिलन बालिका की भी सराहनीय सहभागिता रही।
इस अवसर पर वीरांगना आशिमा जैन (अध्यक्ष), वीरांगना बविता जैन (सचिव), वीरांगना नीलिमा जैन (कोषाध्यक्ष), वीरांगना शिल्पी जैन (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष), अतिवीर संजय जैन (क्षेत्रीय उप मंत्री) सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्याएं उपस्थित रहीं।

पार्श्वनाथ महिला मंडल ने रुई की मंडी में किया रस वितरण

श्री पार्श्वनाथ महिला मंडल द्वारा आलोक प्रेस, रुई की मंडी पर गन्ने के रस का वितरण किया गया। महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रेनू प्रदीप जैन, मंत्री श्रीमती सरिता अभिषेक जैन, बीना जैन, शारदा जैन, कल्पना जैन, प्रीति जैन, डोली जैन, रिंकी जैन आदि ने आत्मीयता पूर्वक सभी को रस वितरित किया और पीने का विनम्र निवेदन किया।

पल्लीवाल जैन मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

जैन मिलन महिला मुरैना ने पल्लीवाल जैन मंदिर में एक दिव्य सेवामूलक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आरंभ चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन से हुआ। तत्पश्चात गन्ने के रस का वितरण किया गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

इस अवसर पर सरिता जैन (सह-कोषाध्यक्ष), बबिता जैन (चेयरमैन), सपना जैन (अध्यक्ष), कल्पना जैन (मंत्री), शीतल जैन (कोषाध्यक्ष), सीमा जैन, श्वेता जैन, ऊषा जैन, प्रिती जैन, सुप्रिया जैन (मिलन अध्यक्ष), निधि जैन सहित अनेक सदस्याओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की सफलता हेतु वीरांगना सपना जैन, कल्पना जैन तथा शीतल जैन ने सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

आदिनाथ चैत्यालय में हुआ विशेष आयोजन

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय, गंज में भी आदिनाथ स्वामी के प्रथम पारणा दिवस के उपलक्ष्य में गन्ने के रस का वितरण किया गया। श्री आशीष जैन गढ़ी वाले के नेतृत्व में समाजजनों ने सेवा कार्य करते हुए बच्चों एवं बुजुर्गों को इक्षु रस वितरित किया, जिसकी सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।


महावीर सन्देश – मनोज जैन नायक


 

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *