[ad_1]

श्रद्धा और सेवा भाव से मनाया गया आदिनाथ भगवान का प्रथम पारणा दिवस
भिंड, 1 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के प्रथम पारणा दिवस — अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जैन मिलन महिला अंजना द्वारा श्रद्धापूर्वक गन्ने के रस का वितरण किया गया।
यह आयोजन आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर (पेज नं. 2) के बाहर किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मान्यता है कि भगवान आदिनाथ ने 6 माह की कठिन तपस्या के उपरांत जब आहार ग्रहण किया, तब उन्हें श्रेयांश कुमार द्वारा गन्ने के रस का आहार कराया गया था। उसी पावन परंपरा के निर्वहन स्वरूप यह सेवा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
धार्मिक सेवा में जुटीं मातृशक्ति
कार्यक्रम में धार्मिक चेयरमैन वीरांगना स्नेहलता जैन, मंत्री रेनू जैन, रुबी जैन, नीलू जैन, माया जैन, सुमन जैन, नीलम जैन, मंजू जैन, अंजू जैन, कविता जैन, स्नेहलता जैन सहित अनेक महिला सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और सभी को आत्मीयता से गन्ने का रस वितरित किया।
इस सेवा कार्य के माध्यम से जहां एक ओर धार्मिक परंपराओं का निर्वहन हुआ, वहीं दूसरी ओर समाज में सेवा और समर्पण का संदेश भी प्रसारित हुआ।
महावीर संदेश – सोनल जैन
[ad_2]
Source link