[ad_1]

इंदौर में आयोजित प्रांतीय गीतों की प्रस्तुति पर जैन समाज की प्रतिभाओं ने बटोरी सराहना
इंदौर, 1 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच एवं पुलक मंच परिवार द्वारा इंदौर के लालबाग परिसर में आयोजित प्रांतीय गीतों पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में दिगंबर जैन महासमिति पूर्वी क्षेत्र, उदयनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
समिति की अध्यक्ष वर्षा मोदी के कुशल नेतृत्व और सतत प्रयासों का यह प्रतिफल रहा। उनकी टीम की प्रतिभाशाली सदस्याओं — अर्जिता जैन, अंजली, प्रीति, पिंकी, प्रज्ञा, खुशबू और रीना ने सामूहिक समर्पण के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता की प्रस्तुति में अर्जिता जैन, प्राची जैन, जिनी जैन, निकिता जैन और आकांक्षा जैन ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनते हुए दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।
इस उपलब्धि पर समिति के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। समाजजनों ने इस उपलब्धि को गर्व का विषय बताया।
महावीर संदेश – रूचि चोवसिया
[ad_2]
Source link