[ad_1]
इंदौर, 1 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि.) के तत्वावधान में पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए गांधी प्रतिमा, रीगल चौराहा पर सामूहिक कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस आयोजन में इंदौर के नागरिकों सहित शहर की अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने कहा कि “हम आतंकवाद के घोर विरोधी हैं और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के साथ खड़े हैं। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं तथा सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए।”
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू ने भी घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि “हम शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।”
इस श्रद्धांजलि सभा में श्वेतांबर जैन महासंघ न्यास, राष्ट्रीय जैन फाउंडेशन ट्रस्ट, जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उपस्थितजनों ने नवकार महामंत्र का स्मरण करते हुए शांति के लिए मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस मौके पर विजय मेहता, प्रकाश भटेवरा, कांति लाल बम, कैलाश नाहर, पियूष जैन, राजेंद्र जैन, आशीष धारीवाल, अरिहंत जैन, किरण सिरोलिया, बिंदिया मेहता, प्रीतेश जैन, साहिल जैन, ऋषभ कोठारी, तरुण कीमती, ललित छल्लानी, संतोष मामा, संजय छाजेड़, मनोहर लोढ़ा, विजय ललवानी, नरेंद्र संचेती, सीए नरेंद्र भंडारी, शिखर बाफना, वीरेंद्र नाहर, विमल नाहर, अशोक राजगढ़, सुरेंद्र बड़नगर, सुनील सांड, राजेश साभद्रा, विकास हुंडिया, अजित मुथा, विनोद नाहर, शैलेन्द्र नाहर, संजय सिरोलिया, डॉ. शरद डोसी, हंस्कुमार जैन, राजकुमार पंजाबी, मनीष सुराणा, संजय मोगरा सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे।
– महावीर संदेश | रिपोर्ट: मनीषा जैन
[ad_2]
Source link