[ad_1]

भिंड, 1 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप (अजितनाथ) भिंड के तत्वावधान में 26 अप्रैल 2025 की रात 8:00 बजे, गोल मार्केट से परेड चौराहा तक मौन कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च 22 अप्रैल 2025 को वैसरन घाटी (पहलगाम) में हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की संयोजिका एवं पार्षद श्रीमती हेमू राहुल जैन ने बताया कि सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय आह्वान पर देशभर में एक ही दिन, एक ही समय पर कैंडल मार्च आयोजित किए गए। चंबल रीजन के निर्देश पर भिंड की तीनों सोशल ग्रुप संस्थाएं — सोशल ग्रुप अजितनाथ भिंड, सोशल ग्रुप सीनियर सिटीजन भिंड एवं सोशल ग्रुप सार्थक भिंड — ने संयुक्त रूप से भागीदारी निभाई।
अजीत जैन मेडिकल ने बताया कि यह कैंडल मार्च शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया, जो गोल मार्केट से प्रारंभ होकर परेड चौराहा तक पहुंचा। चौराहे पर पहुँचकर सभी दांपत्य सदस्यों एवं नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राहुल जैन (कलर वाले) ने कहा कि यह आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है, जिसकी तीनों सोशल ग्रुप संस्थाएं पुरज़ोर निंदा करती हैं और भारत सरकार से मांग करती हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
मीडिया प्रभारी सोनल जैन ने बताया कि यह कैंडल मार्च सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों, सदस्यों एवं नागरिकों के मार्गदर्शन और सहभागिता से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अजितनाथ भिंड की ओर से सभी दांपत्य सदस्यों एवं उपस्थित नागरिकों का आभार प्रकट किया गया।
– महावीर संदेश | रिपोर्ट: सोनल जैन
[ad_2]
Source link