[ad_1]

इंदौर, 1 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र काँसल के आव्हान पर, पहलगाम में हुई नृशंस और बर्बर आतंकी घटना के विरोध में देशभर में आयोजित हो रहे श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की श्रृंखला में इंदौर रीजन द्वारा एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम इंदौर के रीगल स्क्वायर स्थित कीर्ति स्तंभ पर सम्पन्न हुआ। सभा के पश्चात कैंडल मार्च भी निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में सोशल ग्रुप्स के दंपत्ति सदस्य शामिल हुए। सभी ने काली पट्टियाँ बाँधकर और देशभक्ति के ओजस्वी नारों के साथ आतंकवाद के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया तथा दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।
फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री राजेश जैन ‘दद्दू’ ने जानकारी दी कि श्रद्धांजलि सभा राष्ट्र के प्रति समाज की एकजुटता और प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला अत्यंत भावनात्मक अवसर रहा।
कार्यक्रम का नेतृत्व इंदौर रीजन अध्यक्ष श्री प्रदीप चौधरी ने किया। इस अवसर पर महावीर ट्रस्ट अध्यक्ष अमित कासलीवाल, राकेश विनायका, राजकुमार पाटोदी, हंसमुख गांधी, दिलीप पाटनी, आशीष जैन, होलासराय सोनी, सुधीर जैन, संजय जैन, ऋषभ जैन, नीना चौधरी, आशा सोनी, सरला सामरिया, डॉ. संगीता विनायका सहित अनेक समाजजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सभा के अंत में पहलगाम हमले में दिवंगत हुए 26 पर्यटकों तथा फेडरेशन के वरिष्ठ साथी स्वर्गीय नवीनसेन जैन (जयपुर) की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम का समापन रीजन सचिव श्री संजय पापड़ीवाल द्वारा आभार प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।
– महावीर संदेश | रिपोर्ट: राजेश जैन ‘दद्दू’
[ad_2]
Source link