आचार्य, युवाचार्य, प्रवर्तक एवं प्रमुख मंत्री की निश्रा में अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव एवं जैन भगवती दीक्षा महोत्सव

[ad_1]

जावरा, 1 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय वरिष्ठ मार्गदर्शक अभय सुराणा ने जानकारी दी कि श्रमण संघीय तप सूर्य आचार्य सम्राट डॉक्टर शिव मुनि जी के पावन सानिध्य में 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया वर्षीतप पारणा महोत्सव का विशाल आयोजन उधना, सूरत में किया गया। इस महोत्सव में देशभर से वर्षीतप करने वाले आराधक पधारे। इस अवसर पर आचार्य भगवान के साथ ही अनेक मुनिराज और साध्वी गण की मंगलमय उपस्थिति में चतुर्वेदी संघ की उपस्थिति में पारणा महोत्सव मनाया गया।

अभय सुराणा ने बताया कि इस आयोजन के साथ ही 2 मई को जैन भगवती दीक्षा महोत्सव का आयोजन भी होगा। इस महोत्सव में समक्ष जैन, शिवांश जैन, मानस जैन और प्रज्ञा जैन चारों वैरागी संसार की मोह-माया को त्यागकर दीक्षित होने जा रहे हैं। इन चारों दीक्षार्थियों के दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन होगा और उनका नया नाम भी घोषित किया जाएगा।

इस मंगलमय अवसर पर आचार्य भगवान के पावन सानिध्य में युवाचार्य श्री महेंद्र रीषी जी महाराज, प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी महाराज, प्रमुख मंत्री श्री शिरीष मुनि जी महाराज सहित अनेक मुनिराज एवं साध्वी मंडल की उपस्थिति रहेगी। यह सभी श्रद्धालुओं को दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

श्री शिवाचार्य आत्मज्ञान फाउंडेशन, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, महानगर सूरत और सकल जैन संघ सहित अनेक संस्थाओं ने इस महोत्सव में भाग लेने का आमंत्रण दिया है और सभी श्रद्धालुओं से इस मंगल अवसर पर पधारने का आग्रह किया है।


महावीर संदेश | रिपोर्ट: अभय सुराणा

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *