इस पंचम काल में पुण्योदय जिनका प्रबल होता है उन्हें ही मुनियों के दर्शन होते हैं

[ad_1]

 

इंदौर, 1 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
पुण्योदय जिनका प्रबल होता है उन्हें ही मुनियों के दर्शन, प्रवचन, सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त होते हैं। इंदौर नगर के लोगों के पुण्य का यह सौभाग्य है कि उन्हें इस पंचम काल में चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के पट्टाचार्य पदारोहण समारोह के अवसर पर एक साथ 450 से अधिक मुनि, उपाध्याय, आचार्य, आर्यिका, ऐलक, और क्षुल्लक के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है।

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि यह वचन उपाध्याय श्री विश्रुत सागर जी महाराज ने छत्रपति नगर आदिनाथ जिनालय में प्रवचन देते हुए व्यक्त किए। आचार्य श्री ने कहा कि सुमति धाम जिनालय परिसर में 27 अप्रैल से 2 मई तक होने वाला पट्टाचार्य पदारोहण समारोह इस सदी का प्रथम और दुर्लभतम समारोह होगा, जो भूतकाल और भविष्य में कभी नहीं हुआ।

आपने सभी से आव्हान किया कि सौभाग्य आपको मिला है और आप इस महोत्सव के साक्षी बने। साथ ही संतों की सेवा करके पुण्यार्जन करें।

धर्म सभा में वरिष्ठ मुनि श्री क्षीर सागर जी महाराज ने एक भजन के माध्यम से जीवन का सार बताया और कहा कि शरीर नश्वर है, आत्मा अजर और अमर है। आपको जैन कुल और देव शास्त्र गुरु का सानिध्य प्राप्त हुआ है, इसे व्यर्थ न गंवाएं और आत्मकल्याण के लिए पुरुषार्थ करें।

धर्म सभा में डॉ. जैनेन्द्र जैन, अखिलेश सोधीया, विरेन्द्र जैन, अरविंद सोधिया और अन्य समाजजन उपस्थित रहे। धर्म सभा का संचालन भूपेंद्र जैन ने किया।

 


महावीर संदेश | रिपोर्ट: राजेश जैन दद्दू



[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *