[ad_1]

नवकार सोशल ग्रुप के तत्वावधान में जैन समाज के धर्मावलंबियों में चल रहे वर्षीतप आराधकों का बहुमान एवं चौबीसी का आयोजन 28 अप्रैल 2025, सोमवार को रात्रि 8:15 बजे जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में किया जाएगा।
नवकार सोशल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा भाईजी ने बताया कि वर्षीतप एक विशेष तपस्या होती है, जिसमें तपस्वी एक दिन भोजन करते हैं और दूसरे दिन उपवास रखते हैं। इस दौरान बीच-बीच में बेले की तपस्या भी की जाती है, जिसे उग्र वर्षीतप कहा जाता है। सभी तपस्वियों के वर्षीतप की पूर्णाहूति 30 अप्रैल 2025 को होगी।
राजेश सकलेचा ने बताया कि जैन समाज के 10 आराधकों का बहुमान ग्रुप द्वारा शाल और माला भेंट कर किया जाएगा। इस आयोजन के लाभार्थी अजीतकुमार सिद्धार्थ कांठेड़ परिवार होंगे।
उग्र तपस्वी:
वर्षीतप करने वाले तपस्वी इस प्रकार हैं:
- संगीता सकलेचा
- हीरामणी ओरा
- संगीता दलाल
- मुन्नीबेन छोरिया
- प्रतिभा बुरड़
- पुष्पा ओरा
- बिन्दु कांठेड़
- मोहनबाई कोठारी
- मंजुबाला कांकरिया
- जयश्री चौधरी
इस आयोजन को लेकर ग्रुप के सदस्य शनिवार को तपस्वियों के घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटने गए। कार्ड वितरण के दौरान शरद जैन, अमित बम, सिद्धार्थ कांठेड़, राजा कर्नावट, प्रशान्त नाहर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
महावीर संदेश | रिपोर्ट: जीवन लाल जैन
[ad_2]
Source link