झकनावदा की धन्यधरा पर हुआ त्रिदिवसीय वर्षीतप पारणोत्सव सम्पन्न

[ad_1]

 

पेटलावद, 1 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
झकनावदा नगर की पुण्यभूमि, जहां विराजमान हैं चमत्कारिक मूलनायक भगवान श्री आदिनाथ (छोटा केसरियाजी), वहां त्रिदिवसीय वर्षीतप पारणोत्सव का भव्य आयोजन श्री जैन श्वेतांबर मंदिर प्रांगण में अत्यंत धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ।

यह पावन अवसर श्री सौधर्म बृहत्तपोंगच्छाधिपति प. पू. श्रीमद् विजय जयानंदसूरीश्वरजी म.सा. एवं प. पू. आचार्य श्रीमद् विजय दिव्यानंदसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में संपन्न हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान नगर धर्ममय हो उठा और श्रावक-श्राविकाओं ने श्रद्धा से भागीदारी की।

आयोजन का संक्षिप्त विवरण:

  • 28 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे मधुकन्या नदी पुल से भव्य वरघोड़ा निकाला गया, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जैन मंदिर पहुंचा।
    इसके पश्चात 9:30 बजे पूज्य गुरुदेव ने प्रवचन के माध्यम से धर्म की महिमा का बोध कराया।
    11:00 बजे स्वामिवात्सल्य, दोपहर में चौबीसी पूजन तथा रात्रि में प्रभु भक्ति का आयोजन श्रद्धा एवं भावनाओं से सम्पन्न हुआ।
  • 29 अप्रैल की शुरुआत 6:30 बजे शक्रस्तव अभिषेक से हुई, तत्पश्चात 9:30 बजे प्रवचन व 2:00 बजे पुनः चौबीसी पूजन एवं रात्रि 8:00 बजे प्रभु भक्ति संपन्न हुई।
  • 30 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे नवकारसी हुई, 9:30 बजे प्रवचन एवं 11:00 बजे तपस्वियों का वर्षीतप पारणा कराया गया।
    12:00 बजे स्वामिवात्सल्य द्वारा इस त्रिदिवसीय पर्व का मंगल समापन हुआ।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि एवं लाभार्थी भाविन भाई थराद परिवार रहे। त्रिस्तुतिक श्री संघ द्वारा इस पूरे आयोजन की भव्यता व व्यवस्था को समर्पण भाव से संपन्न कराया गया।

श्रद्धालुओं ने तीनों दिन बड़ी संख्या में भाग लेकर धर्मार्जन किया और तपस्वियों का बहुमान कर पुण्य लाभ कमाया।

 


महावीर संदेश | रिपोर्ट: मनीष कुमठ



[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *