✨ ज्ञानसागर महाराज के 69वें अवतरण दिवस पर व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला गया प्रकाश

 

सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूजन, आरती, प्रसादी वितरण व गुणानुवाद सभा सम्पन्न

📍 मुरैना, 2 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी

परम पूज्य सराकोद्धारक, समाधिस्थ दिगम्बर जैनाचार्य ज्ञानसागर जी महाराज का 69वां अवतरण दिवस ज्ञानतीर्थ जिनालय, ए.बी. रोड पर श्रद्धा, भक्ति व उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर अभिषेक, शांतिधारा, अष्टद्रव्य पूजन, महाआरती, प्रवचन व प्रसादी वितरण जैसे अनेक धार्मिक आयोजनों का आयोजन किया गया।


🪔 पूजन-अभिषेक से शुरू हुआ दिव्य उत्सव

दिन की शुरुआत श्री जिनेन्द्र प्रभु के अभिषेक व शांतिधारा से हुई। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरुदेव के चरणों का प्रक्षालन कर अष्टद्रव्य से पूजन किया और उनके शाकाहार, सत्य, अहिंसा व मानवता सेवा पर आधारित जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

ज्ञानतीर्थ महाअराधक परिवार एवं ज्ञानसागर भक्त परिवार द्वारा जीवदया, शाकाहार प्रचार, प्रसादी एवं शीतल पेय वितरण कर अवतरण दिवस को सेवा और साधना के रूप में मनाया गया।


🔥 दीप प्रज्वलन व महाआरती में उमड़ा जनसैलाब

कार्यक्रम का शुभारंभ पदमचंद चौधरी द्वारा मंगलाचरण से हुआ। समाज के प्रमुख श्रेष्ठियों द्वारा आचार्य श्री के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से भक्तिभाव से महाआरती में भाग लिया।

जैन समाज के साथ-साथ जैनेतर श्रद्धालुओं ने भी भक्ति भाव से कार्यक्रम में सहभागिता की।


🌟 आचार्य ज्ञानसागरजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर व्याख्यान

बड़ा जैन मंदिर मुरैना के अध्यक्ष प्राचार्य अनिल जैन एवं अनूप जैन भंडारी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने पूज्य श्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे उत्तर भारत के प्रथम दिगम्बराचार्य शांतिसागर छाणी परंपरा के षष्ट पट्टाचार्य थे। उन्होंने संपूर्ण जीवन शाकाहार, सत्य, अहिंसा व सेवा को समर्पित किया।

श्रद्धालुओं ने कहा कि भले ही गुरुदेव आज शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, किंतु उनके उपदेश और संस्कार आज भी जनमानस में जीवित हैं। उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण करना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


🍛 भव्य प्रसादी वितरण – 1100 से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया लाभ

ज्ञानसागर भक्त मंडल एवं सकल जैन समाज द्वारा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर के मुख्य द्वार पर भव्य पंडाल में प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया।

प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलने वाले इस आयोजन में पूड़ी-सब्ज़ी, मीठा शरबत एवं शीतल पेय वितरित किए गए। लगभग 1100 श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया।

युवा कार्यकर्ता तन-मन से सेवा में जुटे रहे।


🙏 गुणानुवाद सभा में हुआ व्यापक जनसहभाग

पूज्य गुरुदेव के जीवन और गुणों को याद करते हुए सुमेदीलाल जैन खबरोली, प्रेमचंद जैन बंदना साड़ी, गैंदालाल जैन चैटा, मिथलेश शर्मा, पवन जैन, विनोद जैन तार, जिनेश जैन कालू, अनिल बरैया, मुकेश जैन, राहुल, राजकुमार, सचिन, पंकज, विकास, कुसुम जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रही, जिससे आयोजन सार्थक और प्रेरणाप्रद बन गया।


✍🏻 महावीर संदेश | मनोज जैन नायक


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *