जैन मिलन के स्थापना दिवस पर सकोरों का वितरण और बच्चों को मिला जूस-आइसक्रीम

 

मुरैना, 03 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी

भारतीय जैन मिलन के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर जैन मिलन महिला वर्धमान शाखा द्वारा पक्षियों के लिए सकोरे तथा संस्कृत विद्यालय के बच्चों को आइसक्रीम एवं जूस का वितरण किया गया।

यह आयोजन 02 मई को हर्षोल्लास एवं सामाजिक सरोकार की भावना के साथ सम्पन्न हुआ। ग्रीष्म ऋतु की भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जीवदया कार्यक्रम के अंतर्गत पक्षियों के पीने के पानी हेतु नागरिकों को मिट्टी के सकोरे वितरित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सपना जैन ने स्थापना दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जैन मिलन संस्था के उद्देश्यों और सेवाभाव की जानकारी सभी को प्रदान की। संस्था की मंत्री कल्पना जैन ने बताया कि सकोरे केवल वितरण का माध्यम नहीं, बल्कि प्रतिदिन उनमें पानी भरकर जीवदया के पुनीत कार्य में भागीदारी निभाना हम सभी की ज़िम्मेदारी है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय चेयरमैन वीरांगना बबीता जैन के जन्मदिवस पर सभी ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही श्री गोपाल दिगंबर जैन संस्कृत विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों को फलों का जूस और आइसक्रीम वितरित की गई। विद्यालय के प्राचार्य पंडित चक्रेश जी शास्त्री का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय सहकोषाध्यक्ष वीरांगना सरिता जैन, चेयरमैन सदस्य वीरांगना रजनी जैन, संयोजिका लीना जैन, अध्यक्ष सुप्रिया जैन, सचिव अंजलि जैन, कोषाध्यक्ष निधि जैन, पूर्व अध्यक्ष रूबी जैन, अंजना जैन, बबिता जैन, आरती जैन, दीपाली जैन, शीतल जैन, श्वेता जैन, सीमा जैन, शालू जैन, प्रीति जैन, सविता जैन, ऊषा जैन सहित जैन मिलन महिला संगठन की कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।


📌 महावीर संदेश – मनोज जैन ‘नायक’, मुरैना


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *