100 से अधिक मरीज लाभान्वित, 22 मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न
भायंदर, 03 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
“दृष्टि देना अत्यंत पुण्य का कार्य है, क्योंकि इससे किसी व्यक्ति का जीवन ही बदल सकता है। दृष्टिहीन व्यक्ति को जब रोशनी मिलती है, तो वह फिर से आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी जीवन जीने में सक्षम होता है।” — यह भावपूर्ण संदेश गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. ने युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) द्वारा आयोजित “दृष्टि – विज़न फॉर ऑल” शिविर के अवसर पर भेजा।
शिविर का आयोजन आचार्य प्रेमसूरीश्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोंपासक और आचार्य श्री नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से भायंदर (वेस्ट) के संगीता कॉम्प्लेक्स में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रुबीना स्कूल के प्राचार्य एडविन डिसूजा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश बंबोरी एवं संदीप गोम्स उपस्थित रहे।
युथ फोरम के राहुल यादव और उपाध्यक्ष निर्मला माखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में 100 से अधिक मरीजों को लाभ मिला, जिनमें 22 मोतियाबिंद ऑपरेशनों का कार्य भक्तिवेदांत हॉस्पिटल द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।
इसके अतिरिक्त कस्तूरी हॉस्पिटल द्वारा ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की जाँच की गई, वहीं खुशी डेंटल की टीम ने दंत परीक्षण किया।
शिविर में सेवा देने वाले प्रमुख चिकित्सा सहयोगियों में शामिल रहे –
डॉ. ज्ञानेश्वर कोलोरकर, स्नेहा गायकवाड़, प्रियंका जाधव, राकेश कनोजिया, प्रणाली ताम्हणकर, अनिकेत देवरुखकर, आनंद राव जगताप, प्रदीप दास, राहुल राय, स्वाति चौधरी और विनोद पवार।
युथ फोरम अध्यक्ष दीपक जैन ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों और सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस सेवा कार्य में जिन प्रमुख परिवारों एवं संस्थाओं ने सहयोग प्रदान किया उनमें शामिल हैं –
रमेश मोहनराजजी बंबोरी (सादड़ी), सोहनराजजी भीकमचंदजी परमार (पुणा–सेवाड़ी), कविता ज्ञानचंद मेहता (घाणेराव), राणकपुर फाउंडेशन (सादड़ी), गुरुभक्त परिवार (पंकज शाह), अरविंद जैन (बॉम्बे स्टील), निर्मला माखीजा और शताब्दी गौरव परिवार (भायंदर)।
📌 महावीर संदेश – जीवन लाल जैन, भायंदर